दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'तारक मेहता...' की इस एक्ट्रेस का 'कान्स' जाने का सपना हुआ पूरा, रेड कार्पेट पर डेब्यू कर इस हसीना ने बनाया ये रिकॉर्ड - Deepti Sadhwani - DEEPTI SADHWANI

Deepti Sadhwani Cannes film festival 2024 : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज हो चुका है और यहां से पहले इंडियन सेलेब्स का झलक सामने आ चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 1:39 PM IST

Updated : May 15, 2024, 5:12 PM IST

मुंबई :खूबसूरत देश फ्रांस के कान्स सिटी में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का मेला लग चुका है. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज बीती 14 मई को हो चुका है. सिनेप्रेमियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल इंडिया के लिहाज से बेहद खास है. इस बार यहां हमारी 10 से ज्यादा फिल्मों की स्क्रीनिंग होने गई है. साथ ही कहा जा रहा है कि यहां पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय, अदिति राव हैदरी, कियारा आडवाणी और शोभिता धुलिपाला अपना जलवा दिखाएंगी. अब कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहले इंडियन सेलेब्स की झलक सामने आ चुकी है.

हरियाणी सिंगर का सपना पूरा हुआ

दरअसल, सिंगर, एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर दीप्ति सधवानी ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने यहां से ऑरेंज कलर के फर वाले वन-शोल्डर गाउन में खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. कान्स से अपनी खूबसूरत झलक पेश कर दीप्ति ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में डेब्यू करने का सपना सच हो गया है, यह मेरे बचपन का सपना था.

रिकॉर्ड ब्रेकिंग कान्स डेब्यू

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक का सबसे लॉन्ग टेल गाउन पहना है. बता दें, दीप्ति का गाउन डिजाइनर आंचल डे ने तैयार किया है. वहीं, इस खूबसूरत ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कानों में हैंगिंग डायमंड ईयररिंग्स और हाथ में एक ब्रेसलेट पहना है. ऑरेंज शेड के साथ डार्क आइ मेकअप में बहुत सुंदर दिख रही हैं. दीप्ति ने लिप शेड को ग्लोसी लुक दिया है.

दीप्ति सधवानी का वर्कफ्रंट

बता दें, दीप्ति को कई टीवी शोज, फिल्में और म्यूजिक वीडियो में देखा गया है. दीप्ति मिस नॉर्थ इंडिया रह चुकी है. इसके बाद एक्ट्रेस फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया था. दीप्ति घर-घर पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम कर चुकी हैं और टीवी शो 'हास्य सम्राट' में भी उन्हें देखा जा चुका है. टीवी के अलावा दीप्ति ने 'नजर हटी दुर्घटना घटी' और 'रॉक बैंड पार्टी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

दीप्ति लखनऊ की हैं और उनकी उम्र अभी 33 साल हैं.

ये भी पढे़ं :

35 साल बाद कान्स लौटीं ये हॉलीवुड हसीना 'पाल्मे डी'ओर' अवार्ड मिलने पर हुईं भावुक, बोलीं- मुझे लगा मेरा करियर - Meryl Streep Cannes 2024


74 साल की कान्स में आईं इस हसीना की खूबसूरती की कायल हुईं करीना कपूर, बोलीं- आप जैसा कोई नहीं - Kareena Kapoor Khan

Last Updated : May 15, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details