मुंबई :खूबसूरत देश फ्रांस के कान्स सिटी में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का मेला लग चुका है. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज बीती 14 मई को हो चुका है. सिनेप्रेमियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल इंडिया के लिहाज से बेहद खास है. इस बार यहां हमारी 10 से ज्यादा फिल्मों की स्क्रीनिंग होने गई है. साथ ही कहा जा रहा है कि यहां पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय, अदिति राव हैदरी, कियारा आडवाणी और शोभिता धुलिपाला अपना जलवा दिखाएंगी. अब कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहले इंडियन सेलेब्स की झलक सामने आ चुकी है.
हरियाणी सिंगर का सपना पूरा हुआ
दरअसल, सिंगर, एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर दीप्ति सधवानी ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने यहां से ऑरेंज कलर के फर वाले वन-शोल्डर गाउन में खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. कान्स से अपनी खूबसूरत झलक पेश कर दीप्ति ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में डेब्यू करने का सपना सच हो गया है, यह मेरे बचपन का सपना था.
रिकॉर्ड ब्रेकिंग कान्स डेब्यू
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक का सबसे लॉन्ग टेल गाउन पहना है. बता दें, दीप्ति का गाउन डिजाइनर आंचल डे ने तैयार किया है. वहीं, इस खूबसूरत ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कानों में हैंगिंग डायमंड ईयररिंग्स और हाथ में एक ब्रेसलेट पहना है. ऑरेंज शेड के साथ डार्क आइ मेकअप में बहुत सुंदर दिख रही हैं. दीप्ति ने लिप शेड को ग्लोसी लुक दिया है.