दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अभिषेक बच्चन ने लाइक किया तलाक का पोस्ट, सोशल मीडिया पर बन रही अब ऐसी-ऐसी बातें - Abhishek Bachchan - ABHISHEK BACHCHAN

Abhishek Bachchan : अभिषेक बच्चन ने उस वक्त में तलाक का पोस्ट लाइक किया है, जब हाल ही में वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को छोड़कर अनंत-राधिका की शादी में अपने पेरेंट्स के साथ फोटो खिंचवा रहे थे.

Abhishek Bachchan
अभिषेक बच्चन (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 9:47 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के स्टार कपल में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच कुछ भी ठीक नहीं लग रहा है. हाल ही में कपल को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग में अलग-अलग देखा गया था. इसके बाद से अमिताभ बच्चन की फैमिली चर्चा में है. इस बीच अभिषेक बच्चन ने एक तलाक के पोस्ट को लाइक कर लोगों को बातें बनाने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर अकसर एक्टिव रहने वाले अभिषेक बच्चन ने अनंत-राधिका की वेडिंग फेस्टिविटीज के बाद ऐसा काम किया है, जो अब सोशल मीडिया पर नई-नई अटकलों को पैदा कर रहा है.

दरअसल, अभिषेक बच्चन ने जिस पोस्ट को लाइक किया है, वह तलाक से जुड़ा है और उसमें तलाक की बढ़ती कठिनाईयों पर चर्चा की गई है. अब सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

अभिषेक बच्चन ग्रे तलाक के पक्ष में?

अभिषेक के इस पोस्ट को लाइक करने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स इसे एक्टर की पर्सनल लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं. इस पोस्ट को लेखिका हीना खंडेलवाल ने शेयर किया था, जिस पर अभिषेक ने लाइक का बटन दबा दिया है. इस पोस्ट में लिखा है, जब प्यार आसान होना बंद हो जाए, जिन कपल्स की शादी हो चुकी है और वो अब जुदा हो रहे हैं, किन चीजों ने उन्हें इन फैसलों के लिए प्रेरित किया और ग्रे तलाक क्यों बढ़ रहे हैं?

इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'तलाक आसान नहीं है, कौन हमेशा खुशी रहने का सपना नहीं देखना चाहता है, बुढ़ापे में अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर कौन सड़क पार करने की कल्पना नहीं करता है? लेकिन जीवन हमारी आशाओं के विपरित हो जाता है, लेकिन सबकुछ ठीक होने के बाद भी रिश्ता चरमराने लगे तो किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? ऐसे कई सवालों पर यह प्रकाश डालती है, वैसे 'ग्रे तलाक' और 'सिल्वर स्पिलटर्स' (50 की उम्र के बाद तलाक लेने वाले लोग) की संख्या बढ़ती जा रही है.

सोशल मीडिया पर शोर

इधर, अभिषेक के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है. अभिषेक के तलाक का पोस्ट लाइक करने के बाद से चारों ओर यूजर्स अभिषेक और ऐश के अलग होने की अटकलें लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

'किंग' में अभिषेक बच्चन बनेंगे विलेन, शाहरुख खान से एक्शन फिल्म में होगा बड़ा मुकाबला - Shah Rukh Khan


फैमिली को लेकर अलग रहेंगे अभिषेक बच्चन?, एक्टर ने 15 करोड़ में यहां खरीदे 6 अपार्टमेंट - Abhishek Bachchan


ABOUT THE AUTHOR

...view details