मुंबई:अनंत-राधिका की शादी के बाद से ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा है क्योंकि ऐश्वर्या ने शादी में बच्चन परिवार के साथ एंट्री नहीं ली और ना ही उनके साथ कोई तस्वीर खिंचवाई. जिसके बादअभिषेक बच्चन ने हाल ही में ग्रे तलाक के बढ़ते चलन पर चर्चा करने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करके ऐश्वर्या के साथ तलाक की अफवाहों को और भी ज्यादा हवा दी है. इससे ऐसी बातें उड़ीं कि उनके और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि अभिषेक ने किसी और वजह से वो पोस्ट लाइक की और इसका कनेक्शन ऐश्वर्या राय से भी है. आइए जानते हैं क्या है सच्चाई.
अभिषेक ने क्यों लाइक की पोस्ट
नेटिजन्स का मानना है कि अभिषेक ने पोस्ट को इसलिए लाइक किया क्योंकि इसमें ऐश्वर्या राय के करीबी दोस्त डॉ. जिरक मार्कर के इनपुट शामिल थे. डॉ. जिरक एक्ट्रेस के लॉन्ग टाइम दोस्त हैं और कई साल पहले फारूक शेख के साथ शो जीना इसी का नाम है में भी उनके साथ दिखाई दिए थे. राइटर हीना खंडेलवाल द्वारा शेयर की गई पोस्ट में एक फोटो के साथ लिखा था- जब प्यार करना आसान नहीं रह जाता, मैरिड कपल अब अलग हो रहे हैं उनके इस फैसले की वजह क्या है और ग्रे तलाक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? वहीं इसके कैप्शन में लिखा था- तलाक का डिसीजन किसी के भी लिए आसान नहीं होता.