दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आमिर खान के बर्थडे पर होगा मेगा सेलिब्रेशन, फैंस को एक्टर की नई फिल्म से मिलेगा बिग सरप्राइज! - Aamir Khan Sitaare Zameen Par

Aamir Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के 59वें बर्थडे पर बिग सेलिब्रेशन की तैयारी चल रही है. जानिए क्या है प्लान?

आमिर खान
आमिर खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 12, 2024, 2:32 PM IST

मुंबई : मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जानें वाले सुपरस्टार आमिर खान सच में देश के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो हमेशा अपनी फिल्मों के जरूर दर्शकों के दिमाग पर एक अलग छाप छोड़ते हैं. सुपरस्टार को हर तरफ से बेहद प्यार मिलता है और दर्शक भी बेसब्री से इंतजार करते हैं कि कब वो सुपरस्टार को स्क्रीन पर देखें. जैसे कि सुपरस्टार अपनी अगली दिलचस्प कहानी 'सितारे जमीन पर' के साथ दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं, वह अपने बर्थडे को भी काम करते हुए बिताएंगे क्योंकि वो फिल्हाल इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

आमिर खान अपना बर्थडे 14 मार्च को मनाते हैं और हर साल उन्हें इस खास दिन पर सुपरस्टार को उनके फैंस से ढेर सारा प्यार मिलता है. मगर, यह साल थोड़ा अलग होगा, क्योंकि आमिर खान अपनी अगली फिल्म सितारे ज़मीन पर की शूटिंग में बिजी हैं, और इस तरह से वह अपने बर्थडे को शूटिंग के बीच में ही मनाएंगे. हो सकता है कि 14 मार्च को इस फिल्म से कोई बड़ा सरप्राइज फैंस को मिल जाए.

आमिर खान अपने डेडिकेशन और अपने काम में परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. जैसा कि सुपरस्टार अपना जन्मदिन अपनी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग करते हुए मनाएंगे, ये उनका एक वर्किंग बर्थडे होगा जो फिर से उनके काम के प्रति उनका जज़्बा दिखाता है. बता दें कि आमिर खान ने जबसे सितारे ज़मीन पर की घोषणा की है, तब से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है.

आमिर खान ने बतौर प्रोड्यूसर में हाल ही में फिल्म 'लापता लेडीज' को प्रोड्यूस किया है, जिसे उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म उनके प्रोडक्शन बैनर, आमिर खान प्रोडक्शंस के तले बनी है, जिसे दर्शकों और क्रिटिक द्वारा खूब सराहा जा रहा है. फिल्म बीती 1 मार्च को रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें : आमिर खान की फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल की एंट्री, 'लाहौर 1947' में पहली बार दिखेगी बाप-बेटे की जोड़ी


ABOUT THE AUTHOR

...view details