मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक, वे हर चीज को बैलेंस करते हुए चलते हैं. अपने फैंस को एंटरटेन करना हो या फिर अपनों का ख्याल, वह सबके लिए टाइम निकाल ही लेते है. बिजी शेड्यूल के बीच पीके स्टार अपने बेटे होने का भी फर्ज निभाते हैं. वह अपनी मां जीनत हुसैन को शूटिंग के बीच समय निकाल कर चेक-अप के लिए अक्सर ले जाते हैं.
बिजी शेड्यूल के बावजूद आमिर खान अपनी प्यारी मां के लिए समय निकाल ही लेते हो. वह बिजी शेड्यूल के बीच अपनी मां जीनत हुसैन को रेगुलर चेकअप के लिए लेकर हॉस्पिटल ले जाते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि वह एक पिता होने के साथ-साथ एक बेहद अच्छे बेटे भी हैं. एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने सभी कामों के बावजूद अपनी मां की सेहत को पहले रखते हैं.