दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सुपरस्टार ही नहीं आदर्श बेटे भी हैं आमिर खान, बिजी शेड्यूल के बावजूद मां की रेगुलर चेकअप का रखते हैं पूरा ध्यान - aamir khan - AAMIR KHAN

Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक एक्टर ही नहीं, बल्कि एक आदर्श बेटे भी हैं. वे चाहे जितना भी क्यों न बिजी हो, वह अपने बिजी शेड्यूल के बीच में भी अपनी मां के लिए समय निकाल ही लेते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 6:05 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक, वे हर चीज को बैलेंस करते हुए चलते हैं. अपने फैंस को एंटरटेन करना हो या फिर अपनों का ख्याल, वह सबके लिए टाइम निकाल ही लेते है. बिजी शेड्यूल के बीच पीके स्टार अपने बेटे होने का भी फर्ज निभाते हैं. वह अपनी मां जीनत हुसैन को शूटिंग के बीच समय निकाल कर चेक-अप के लिए अक्सर ले जाते हैं.

बिजी शेड्यूल के बावजूद आमिर खान अपनी प्यारी मां के लिए समय निकाल ही लेते हो. वह बिजी शेड्यूल के बीच अपनी मां जीनत हुसैन को रेगुलर चेकअप के लिए लेकर हॉस्पिटल ले जाते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि वह एक पिता होने के साथ-साथ एक बेहद अच्छे बेटे भी हैं. एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने सभी कामों के बावजूद अपनी मां की सेहत को पहले रखते हैं.

पिछले साल सुपरस्टार ने अपनी लाडली बेटी इरा खान की शादी कराई. मुंबई में नए अंदाज में इरा खान और नुपूर शिखरे पहले रजिस्टर मैरिज की. उसके बाद उदयपुर में परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. इस दौरान आमिर खान की कुछ इमोशनल तस्वीरें भी वायरल हुई हैं.

आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'तारे जमीन पर' एक्टर हाल के समय ने अपनी नेक्स्ट फिल्म सितारें जमीन पर की शूटिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details