दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सितारे जमीन पर' के सेट से वायरल आमिर-जेनेलिया की तस्वीर, 'जवान' लुक में दिखे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' - aamir khan geneli photo viral

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह जोड़ी सेट पर हल्के-फुल्के पल शेयर करती नजर आई.

Sitaare Zameen par
सितारे जमीन पर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 19, 2024, 5:06 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिलहाल में जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग कर रहे हैं. आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर और जेनेलिया पहली बार कोलेब करने जा रहे हैं. हाल ही में दोनों एक्टर्स की पर्दे के पीछे की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे सभी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

आमिर और जेनेलिया दोनों कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं और फिल्म सेट पर हल्के-फुल्के पल शेयर करते नजर आ रहे हैं. किरण राव की लापता लेडीज के सह-निर्माता आमिर ने खुलासा किया कि उन्होंने लापाता लेडीज की फरवरी के मध्य में स्क्रीनिंग के बाद सितारे जमीन पर की शूटिंग शुरू कर दी थी. हम इसे इस साल क्रिसमस पर रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं. आशा करते हैं कि यह क्रिसमस तक आ जाए.

आमिर ने सितारे जमीन पर को 'तारे जमीन पर' की सीक्वल बताया. जिसकी स्टोरी और कैरेक्टर अलग हैं लेकिन थीम एक जैसी है. हालांकि 'तारे जमीन पर' के अपोजिट 'सितारे जमीन पर' का उद्देश्य आंसू के बजाय कॉमेडी करना है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सितारे जमीन पर, तारे जमीन पर का अगला लेवल है, यह अगले पार्ट की तरह है. बस स्टोरी और कैरेक्टर अलग है.

आमिर की पिछली फिल्म, लाल सिंह चड्ढा उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, जिसके परिणामस्वरूप बॉक्स ऑफिस पर निराशा हाथ लगी. इसी बीच जेनेलिया की वेद और ट्रायल पीरियड को काफी सराहना मिली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details