मुंबई : इंडियन सेलेब्स के सबसे बड़े हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने बीती 25 अगस्त को अपना 50वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. आलिम हकीम के बर्थडे पर बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स, क्रिकेटर और कई नामी हस्तियों का मेला लगा था. इसमें बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और बॉबी देओल भी शामिल हैं. आलिम हकीम के बर्थडे बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब फैली थीं. अब खुद आलिम हकीम ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और विराट कोहली समेत कई स्टार क्रिकेटर का हेयर कट करने वाले आलिम हकीम ने आज 27 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बर्थडे बैश की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर आलिम हकीम ने उन सभी स्टार्स , रिश्तेदार और यार-दोस्तों को थैंक्यू बोला है, जो बर्थडे बैश में शामिल हुए थे और वो जिन्होंने आलिम हकीम को बर्थडे विश किया था.
आलिम हकीम का थैंक्स नोट
आलिम हकीम ने अपने थैंक्यू नोट में लिखा है, मेरी प्यारी फैमिली, दोस्त, मेरे परिवार का धन्यवाद, आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, आप सभी ने मेरे बर्थडे बैश में आकर जो मुझपर उपकार किया है, इसके लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं, इससे ज्यादा मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकता है, मेरी जिंदगी में आज तक का सबसे बड़ा गिफ्ट यही है कि आप सब आए, प्यार और जॉय जो मिला मैं कभी नहीं भूलूंगा, मेरे साथ अपनी खुशियां बांटने के लिए धन्यवाद, आप सभी को मेरा प्यार'.
आलिम हकीम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें सबसे पहले वह अपनी फैमिली के साथ ऋतिक रोशन संग फोटो क्लिक करवाते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में सोनू सूद, ऋतिक रोशन और आफताब शिवदसानी दिख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में शाहिद कपूर आलिम हकीम की पत्नी संग दिख रहे हैं. चौथी तस्वीर में सोनू सूद, तुषार कपूर, आफताभ शिवदसानी, ऋतिक रोशन, आलिम हकीम और उनकी पत्नी, डायरेक्टर और कोरियोग्रफार अहमद व गुलशन ग्रोवर हैं. पांचवीं तस्वीर में आलिम हकीम एनिमल के विलेन बॉबी देओल संग हैं. छठी तस्वीर में आलिम हकीम और उनकी पत्नी एक्टर सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी संग दिख रहे हैं. सातवीं तस्वीर में आलिम हकीम के साथ शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर हैं और पीछे एक्टर डीनो मोरया भी हैं,.
कौन हैं आलिम हकीम?
आलिम हकीम का जन्म 25 अगस्त, 1974 को मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में हुआ था. हकीम के पिता हकीम कैरानवी भी अपने जमाने के एक मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट हुआ करते थे और वो उस दौर में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, संजय दत्त के पिता सुनील दत्त, महमूद और ब्रूस ली समेत कई मशहूर हस्तियों के हेयर स्टाइलिस्ट थे.