1. अनुजा
2. ए लीन
3. आई एम नॉट ए रोबोट
4. द लास्ट रेंजर
5. द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट
By ETV Bharat Entertainment Team
Published : Jan 23, 2025, 7:13 PM IST
|Updated : Jan 23, 2025, 8:03 PM IST
लॉस एंजेल्स: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन का अनाउंसमेंट आज 23 जनवरी को किया गया जिसे बोवेन यांग और रेचल सेनोट ने होस्ट किया. जबकि ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की मेजबानी कॉनन ओ'ब्रायन करेंगे. अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर और अकादमी अध्यक्ष जेनेट यांग ने इसका अनाउंसमेंट किया है, कॉनन पहली बार ब्रॉडकास्ट होस्टिंग करेंगे. बता दें ऑस्कर 2025 का आयोजन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा और इसका प्रसारण भी एबीसी पर किया जाएगा. यह आयोजन 2 मार्च 2025 को शाम 7 बजे (ET) से शुरु होगा. कैलिफोर्निया में वाइल्ड फायर के चलते ऑस्कर नॉमिनेशन अनाउंसमेंट का आयोजन पोस्टपोन किया गया था. लेकिन आखिरकार आज ये अनाउंसमेंट किए गए हैं.
इस नॉमिनेशन में भारत के खुशखबरी लेकर आई है शॉर्ट फिल्म अनुजा जिसे लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जगह मिली है. यह फिल्म ए लीन, आई एम नॉट ए रोबोट, द लास्ट रेंजर और द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट से प्रतिस्पर्धा करेगी. बता दें प्रियंका चोपड़ा, अनीता भाटिया, गुनीत मोंगा और मिंडी कलिंग इसकी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. यह एक इंडो-अमेरिकन लैंग्वेज शॉर्ट फिल्म है जिसे एडम जे ग्रेव्स ने लिखा और निर्देशित किया है.
LIVE FEED
1. अनुजा
2. ए लीन
3. आई एम नॉट ए रोबोट
4. द लास्ट रेंजर
5. द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट
1. अनोरा
2. द ब्रूटलिस्ट
3. ए कंपलीट अननोन
4. कॉन्क्लेव
5. ड्यून: पार्ट टू
6. एमिलिया परेज
7. आई एम स्टिल हियर
8. निकल बॉयज
9. द सब्सटांस
10. विकेड
1. शॉन बेकर- अनोरा
2. ब्रैडी कॉर्बेट- द ब्रूटलिस्ट
3. जेम्स मैंगोल्ड- ए कंपलीट अननोन
4. जैक ऑडियार्ड- एमिलिया परेज
5. कोर्ली फरजेट- द सब्सटांस
1. आइ एम स्टिल हियर- ब्राजील
2. द गर्ल विद द नीडल- डेनमार्क
3. एमिलिया परेज-फ्रांस
4. द सीड ऑफ द सेकरेड फिग- जर्मनी
5. फ्लो- लातविया
1. मोनिका बारबारो- द कंपलीट अननोन
2. एरियाना ग्रांडे-विकेड
3. फेलिसिटी जोन्स- द ब्रूटलिस्ट
4. इसाबेला रोसिलीनी-कॉन्क्लेव
5. जॉय साल्डेना- एमीलिया पेरेज
1. अनोरा- सीन बेकर
2. द ब्रूटलिस्ट- ब्रेडी कोरबेट, मोना फास्टवोल्ड
3. द रियल पेन- जेस्सी इसनबर्ग
4. सेप्टेम्बर 5- मॉर्टिज बिंडर, टिम फेहिलबॉम, एलेक्स डेविड
5. द सब्सटांस- कोरेली फॉरगिएट
1. यूरा बोरिसोव- अनोरा
2. किरेन कल्किन- ए रियल पेन
3. एडवर्ड नोर्टन- ए कंप्लीट अननोन
4. गाय पीयर्स- द ब्रुटलिस्ट
5. जर्मी स्ट्रांग- द अप्रेंटिसट
1. ए लाइन
2. अनूजा
3. आई एम नॉट ए रोबोट
4. द लास्ट रेंजर
5. द मैन हू कूड नॉट रिमेन साइलेंट
1. ब्यूटिफुल मेन
2. इन द शेडो ऑफ द साइप्रस
3. मैजिक कैंडिस
4. वांडर टू वांडर
5. यक