दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 में दिखाई जाएंगी ये 9 भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में, देखें लिस्ट - MAMI MUMBAI FILM FESTIVAL 2024

MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 में 9 बेहतरीन भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में दिखाई जाएंगी.

MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024
MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 18, 2024, 8:08 PM IST

मुंबई: MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 सिनेमा लवर्स के लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. यह फेस्टिवल मुंबई में 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें 45 से अधिक देशों की 50 से अधिक भाषाओं में 110 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी. 6 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई फिल्में शामिल हैं. हम आपके लिए उनमें 9 फिल्में ऐसी निकालकर लाए हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए.

ऑल वी इमेजिन एज लाइट

यह फिल्म पायल कपाड़िया द्वारा बनाई गई है जिसने कई फिल्म फेस्टिवल में तारीफें और तालियां बटोरी हैं. यह फिल्म एक नर्स की रोजमर्रा की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है. यह 18 अक्टूबर को रिगल सिनेमा में 5.30 बजे देखी जा सकती है. इसी फिल्म के साथ इस फेस्टिवल की शुरूआत होगी.

द गर्ल विद द नीडल

द गर्ल विद द नीडल फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के बाद की एक एंटरटेनिंग स्टोरी है. जो कोपेनहेगन में एक गर्भवती फैक्ट्री कर्मचारी कैरोलिन के बारे में है. इसे 21 अक्टूबर को रीगल सिनेमा में रात 9.30 बजे और 23 अक्टूबर को जुहू पीवीआर में रात 10 बजे देखा जा सकता है.

'अर्थ' की स्पेशल स्क्रीनिंग

शबाना आजमी के सिनेमा में 50 वर्ष पूरे करने पर उनकी फिल्म अर्थ की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है. यह फिल्म इंदर मल्होत्रा ​​(कुलभूषण खरबंदा) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक फैशनेबल फिल्म मेकर है. इसे 20 अक्टूबर को जुहू पीवीआर में रात 10 बजे दिखाया जाएगा.

डिस्पैच

मनोज बाजपेयी स्टारर ये फिल्म अक्टूबर 19 को जुहू पीवीआर में रात 7.30 बजे दिखाई जाएगी. शानदार लोकेशन फोटोग्राफी और मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका के साथ, डिस्पैच ने खून और धैर्य से लिखी गई मुंबई की एक कठोर कहानी पेश की है.

घमासान

तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित, घमासान में अरशद वारसी, प्रतीक गांधी, राजपाल नौरंग यादव और इशिता दत्ता मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 20 अक्टूबर को जुहू पीवीआर में रात 7.45 बजे दिखाई जाएगी.

एनोरा

2024 के पाल्मे डी’ओर की विनर एनोरा, समाज में अक्सर नजरअंदाज किए जाने वाले लोगों की खोज को आगे बढ़ाती है. यह फिल्म ब्रुकलिन की एक सेक्स वर्कर एनी की कहानी बताती है, जो एक अमीर रूसी लड़के से शादी करती है. यह फिल्म 24 अक्टूबर को जुहू पीवाआर और रीगल सिनेमा में रात 9 बजे देखी जा सकती है.

शम्भाला

यह नेपाली फिल्म ऑस्कर में एंट्री ले चुकी है. इस फिल्म को 22 अक्टूबर को जुहू पीवीआर में रात 8 बजे देखा सकता है. वहीं 23 और 24 अक्टूबर को भी इसके शो हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details