मुंबई: भारत ने शुक्रवार को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस खास दिन पर फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी हस्तियों ने अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसी कड़ी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और भाईजान सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तिरंगा के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में प्यारे नोट के साथ फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे राष्ट्र की एकता, शक्ति और गौरव का प्रतीक, तिरंगा सदैव ऊंचा लहराता रहे. भारतीय होने के नाते आइए अपने देश की प्रगति और समृद्धि में योगदान दें. जय हिन्द.' किंग खान के इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट सेक्शन को 'जय हिंद', 'हैप्पी रिपब्लिक डे' से भर दिया है.