हैदराबाद:70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स सेरेमनी का आज आयोजन होने जा रहा है. 8 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवार्ड्स सेरेमनी होने जा रही है. आज चुनी गईं कई फिल्में और एक्टर्स को नेशनल अवार्ड्स से नवाजा जाएगा और साथ ही हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को फिल्मों के प्रतिष्ठित अवार्ड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा. हाल ही में इस अवार्ड के लिए मिथुन के नाम का एलान हुआ था. सभी विजेताओं को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी. इससे पहले हम जानेंगे नेशनल फिल्म अवार्ड्स से जुड़ी ये 10 खास बातें
नेशनल अवाॅर्ड्स से जुड़ी ये 10 खास बातें....
1. 1954 में नेशनल अवार्ड्स की शुरुआत हुई, जिसे नेशनल फिल्म अवार्ड्स भी कहा जाता है.
2. भारत सरकार की डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स संस्था साल 1973 से इस काम को संभाल रही है.
3. नेशनल अवार्ड्स भारत में फिल्म और आर्टिस्ट के शानदार काम के लिए दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ अवार्ड है.
4. नेशनल अवार्ड्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें फीचर फिल्म, नॉन-फीचर फिल्म और फिल्म राइटिंग.
5. हर कैटेगरी में 100 फिल्मों का चयन होता है और फिर इनकी समीक्षा कर विजेता को पेश किया जाता है.
6. विजेताओं को मेरिट का सर्टिफिकेट के साथ-साथ नगद कैश और मेडल से भी सम्मानित किया जाता है.
7. फीचर फिल्म सेक्शन से 6, नॉन-फिल्मी से 2 और सिनेमा में एक सर्वश्रेष्ठ राइटिंग को स्वर्ण कमल से नवाजा जाता है. वहीं, बाकी को रजत कमल से सम्मानित किया जाता है.