हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता, कन्नड़ सुपरस्टार यश, ऋषभ शेट्टी और मलयालम मेगास्टार ममूटी को उनकी फिल्म के लिए 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान के बाद विजेताओं ने टीम और अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है. इसके लिए विजेताओं ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी की 2023 की फिल्म 'गुलमोहर' ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट डायलॉग और बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है. इस सम्मान के लिए उन्होंने खुशी जताई है.
एएनआई के साथ एक विशेष इंटरव्यू में मनोज ने अपनी फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड्स मिलने पर अपनी खुशी साझा की. उन्होंने कहा, 'यह पूरी टीम और निर्देशक के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिनकी पहली फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीते.'
एक्टर ने कहा, 'शुक्रिया. मैं शूटिंग पर हूं. लेकिन मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बहुत खुशी है, वह भी 'गुलमोहर' के लिए, जो मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. साथ ही, मुझे यह जानकर भी बहुत खुशी हुई कि 'गुलमोहर' को तीन अवॉर्ड्स मिले. मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं.'
नीना गुप्ता
राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस नीना गुप्ता को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'लीजेंडरी उंचाई में नीना गुप्ता की उल्लेखनीय यात्रा बेस्ट सपोर्टिंग के नेशनल अवॉर्ड के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई.' एक मीडिया इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने इस बड़े सम्मान के लिए आभार जताया है.
नीना ने कहा, 'इस पर यकीन नहीं हो रहा है. मैं बहुत हैरान हूं. मेरे लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज है. अभी तक यह बात मेरे दिमाग में नहीं आई है. मेरे लिए नेशनल अवॉर्ड बहुत-बहुत बड़ा है. अभी मुझे बता चला. फिर मैं यूट्यूब देख रही थी. वे अनाउंसमेंट कर रहे थे. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मुझे काम भी मिल जाता है तो बहुत आभारी होती थी. तो काम के लिए कोई भी अवॉर्ड मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है चाहे कोई भी अवॉर्ड हो. लेकिन, नेशनल अवॉर्ड मिलना उससे भी बड़ी बात है.'