मुंबई:हमेशा अलग सोचने वाले मशहूर डायरेक्टर उपेंद्र यूआई फिल्म के जरिए एक संदेश देने जा रहे हैं. फिलहाल ट्रोल सॉन्ग ने गाने में कर्नाटक में हुई हाल ही की घटनाओं के बारे में बताकर फैंस के बीच फिल्म को चर्चा का विषय बना दिया है. इस फिल्म के लिए उपेंद्र लगातार प्रोड्यूसर केपी श्रीकांत के साथ काम में जुटे हुए हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताईं. अब फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
यूआई में इस्तेमाल होने जा रही 3 डी बॉडी स्कैन तकनीक
यूआई फिल्म के काम और रिलीज को लेकर प्रोड्यूसर केपी श्रीकांत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. प्रोड्यूसर श्रीकांत ने कहा, 'यूआई फिल्म एक बेहतरीन सिनेमाई दुनिया का निर्माण करेगी. उपेंद्र दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज को संदेश देने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम की डबिंग का काम पहले ही पूरा हो चुका है. इसके अलावा उपेंद्र की फिल्म में 3डी बॉडी स्कैन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. करीब 200 कैमरों का इस्तेमाल कर शूट किया गया है. कहा जा रहा है कि इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाली यह अब तक की पहली कन्नड़ फिल्म है. जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' फिल्म के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. साथ ही करीब 14 हजार वीएफएक्स शॉट्स का इस्तेमाल किया गया था. कन्नड़ में इस तकनीक का इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया गया'.
यूरोप में की जा रही साउंड मिक्सिंग