दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

3डी बॉडी स्कैन तकनीक वाली पहली कन्नड़ फिल्म बनी उपेंद्र की 'UI', फैंस के बीच जगी बड़ी उम्मीदें - Kannada Movie AI - KANNADA MOVIE AI

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर और डायरेक्टर रियल स्टार उपेंद्र इन दिनों फिल्म 'यूआई' को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म के जरिए उपेंद्र ने 7 साल बाद फिर से निर्देशन में कदम रखा है. उपेंद्र निर्देशित इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. खुद उपेंद्र स्टारर 'यूआई' का टीजर और ट्रोल सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है, जिससे फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है.

Upendra's Film UI
निर्देशक उपेंद्र की फिल्म 'यूआई' (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 22, 2024, 6:32 PM IST

मुंबई:हमेशा अलग सोचने वाले मशहूर डायरेक्टर उपेंद्र यूआई फिल्म के जरिए एक संदेश देने जा रहे हैं. फिलहाल ट्रोल सॉन्ग ने गाने में कर्नाटक में हुई हाल ही की घटनाओं के बारे में बताकर फैंस के बीच फिल्म को चर्चा का विषय बना दिया है. इस फिल्म के लिए उपेंद्र लगातार प्रोड्यूसर केपी श्रीकांत के साथ काम में जुटे हुए हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताईं. अब फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

यूआई में इस्तेमाल होने जा रही 3 डी बॉडी स्कैन तकनीक

यूआई फिल्म के काम और रिलीज को लेकर प्रोड्यूसर केपी श्रीकांत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. प्रोड्यूसर श्रीकांत ने कहा, 'यूआई फिल्म एक बेहतरीन सिनेमाई दुनिया का निर्माण करेगी. उपेंद्र दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज को संदेश देने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम की डबिंग का काम पहले ही पूरा हो चुका है. इसके अलावा उपेंद्र की फिल्म में 3डी बॉडी स्कैन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. करीब 200 कैमरों का इस्तेमाल कर शूट किया गया है. कहा जा रहा है कि इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाली यह अब तक की पहली कन्नड़ फिल्म है. जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' फिल्म के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. साथ ही करीब 14 हजार वीएफएक्स शॉट्स का इस्तेमाल किया गया था. कन्नड़ में इस तकनीक का इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया गया'.

यूरोप में की जा रही साउंड मिक्सिंग

'इस तकनीक पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. रेडिएंस नामक एक अमेरिकी वीएफएक्स कंपनी हमारी फिल्म पर काम कर रही है. इसके अलावा, उपेंद्र म्यूजिक डायरेक्टर अजनीश लोकनाथ के साथ यूरोप में हैं. फिलहाल उपेंद्र और उनकी टीम यूआई के गानों की साउंड मिक्सिंग में बिजी हैं. यूरोप में साउंड मिक्सिंग की जा रही है. क्योंकि इस फिल्म को बेहद खास तरीके से दिखाया जाना है, श्रीकांत ने कहा. यह उपेंद्र द्वारा निर्देशित सबसे महंगी फिल्म है. ऐसी खबरें हैं कि फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए है. इन सभी हाइलाइट्स के साथ यूआई फिल्म का टीजर और ट्रोल गाना काफी फेमस हुआ है. 'तगारू', 'सलागा' के बाद, यह प्रोड्यूसर केपी श्रीकांत और नवीन मनोहर की तीसरी फिल्म है.

सितंबर में रिलीज होगी फिल्म

उपेंद्र के साथ फिल्म में रेशमा नानाय्या, सनी लियोन, मुरली शर्मा, इंद्रजीत लंकेश, निधि सुब्बैया, ओम साई प्रकाश, नीतू वनजाक्षी, मुरली कृष्णा, कॉकरोच सुधी, प्रशांत संबर्गी और पवन आचार्य जैसे कलाकार खास रोल में होंगे. ऐसी जानकारी है कि यूआई फिल्म, जिसकी चर्चा साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में कई खास लोगों द्वारा की जा रही है, फिल्म सितंबर 2024 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details