मुंबई: इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने 19 सितंबर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन का एलान किया है. आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला और अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर' के इंडियन को बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह इस साल भारत से नॉमिनेट होने वाला एकमात्र फिल्म है.
कुल 56 नॉमिनेशन को 14 कैटेगरी में मान्यता दी गई, जो 21 देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं. बेस्ट सीरीज अवॉर्ड के लिए 'द नाइट मैनेजर' की टक्कर लेस गौटेस डे डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड) (फ्रांस), द न्यूजरीडर - सीजन 2 (ऑस्ट्रेलिया) और इओसी, एल एस्पिया एरेपेंटिडो - सीजन 2 (अर्जेंटीना) से होगा.
2024 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज...
आर्ट प्रोग्रामिंग
- पियानोफोर्टे (पोलैंड)
- रॉबी विलियम्स (यूनाइटेड किंगडम)
- वर्जिलियो (अर्जेंटीना)
- हू आई एम लाइफ (जापान)
बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर)
- बेटिन्हो में जूलियो एंड्रेडे: नो फियो दा नवलहा (लिविंग ऑन ए रेजर एज) - ग्लोबोप्ले / एफ्रोरेगे ऑडियोविजुअल / फॉर्मेटा प्रोड्यूसोस ई कॉन्टेउडो
- हलुक बिलगिनर इन साहसियेट - सीजन 2 : अय यापिम
- टैपी में लॉरेंट लाफिट : यूनाइट / नेटफ्लिक्स
- द सिक्स्थ कमांडमेंट में टिमोथी स्पाल : वाइल्ड मर्करी प्रोडक्शंस / ट्रू विजन
बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्ट्रेस)
- एल अल्टिमो वैगन में एड्रियाना बाराजा - वू फिल्म्स / नेटफ्लिक्स
- आओकबाब-चुटिमोन चुएंगचारोएनसुकिंग इन हंगर - सॉन्गसाउंड प्रोडक्शन / नेटफ्लिक्स
- सारा गिरौडो इन टाउट वा बिएन (एवरीथिंग इस फाइन) - माउई एंटरटेनमेंट / फेडरेशन एंटरटेनमेंट
- जेसिका हाइन्स इन देयर शी गोज - मर्मन टेलीविजन
ड्रामा सीरीज
- लेस गाउट्स डे डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड)
- द न्यूजरीडर: सीजन 2
- द नाइट मैनेजर
- आईओसी, एल एस्पिया अरेपेंटिडो - सीजन 2