दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

2024 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज का एलान, इस कैटेगरी के लिए अनिल कपूर-आदित्य रॉय कपूर की 'द नाइट मैनेजर' नॉमिनेट - 2024 Emmy Awards Nominees - 2024 EMMY AWARDS NOMINEES

2024 International Emmy Awards Nominees : 2024 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज का एलान हो गया है. भारत से अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला हिट सीरीज 'द नाइट मैनेजर' नॉमिनेट हुआ है. देखें यहां पूरी लिस्ट...

The Night Manager
'द नाइट मैनेजर' पोस्टर (Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 20, 2024, 8:04 AM IST

मुंबई: इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने 19 सितंबर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन का एलान किया है. आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला और अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर' के इंडियन को बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह इस साल भारत से नॉमिनेट होने वाला एकमात्र फिल्म है.

कुल 56 नॉमिनेशन को 14 कैटेगरी में मान्यता दी गई, जो 21 देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं. बेस्ट सीरीज अवॉर्ड के लिए 'द नाइट मैनेजर' की टक्कर लेस गौटेस डे डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड) (फ्रांस), द न्यूजरीडर - सीजन 2 (ऑस्ट्रेलिया) और इओसी, एल एस्पिया एरेपेंटिडो - सीजन 2 (अर्जेंटीना) से होगा.

2024 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज...

आर्ट प्रोग्रामिंग

  • पियानोफोर्टे (पोलैंड)
  • रॉबी विलियम्स (यूनाइटेड किंगडम)
  • वर्जिलियो (अर्जेंटीना)
  • हू आई एम लाइफ (जापान)

बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर)

  • बेटिन्हो में जूलियो एंड्रेडे: नो फियो दा नवलहा (लिविंग ऑन ए रेजर एज) - ग्लोबोप्ले / एफ्रोरेगे ऑडियोविजुअल / फॉर्मेटा प्रोड्यूसोस ई कॉन्टेउडो
  • हलुक बिलगिनर इन साहसियेट - सीजन 2 : अय यापिम
  • टैपी में लॉरेंट लाफिट : यूनाइट / नेटफ्लिक्स
  • द सिक्स्थ कमांडमेंट में टिमोथी स्पाल : वाइल्ड मर्करी प्रोडक्शंस / ट्रू विजन

बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्ट्रेस)

  • एल अल्टिमो वैगन में एड्रियाना बाराजा - वू फिल्म्स / नेटफ्लिक्स
  • आओकबाब-चुटिमोन चुएंगचारोएनसुकिंग इन हंगर - सॉन्गसाउंड प्रोडक्शन / नेटफ्लिक्स
  • सारा गिरौडो इन टाउट वा बिएन (एवरीथिंग इस फाइन) - माउई एंटरटेनमेंट / फेडरेशन एंटरटेनमेंट
  • जेसिका हाइन्स इन देयर शी गोज - मर्मन टेलीविजन

ड्रामा सीरीज

  • लेस गाउट्स डे डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड)
  • द न्यूजरीडर: सीजन 2
  • द नाइट मैनेजर
  • आईओसी, एल एस्पिया अरेपेंटिडो - सीजन 2

कॉमेडी

  • डेली डोज ऑफ सनशाइन
  • डेडलोक
  • डिविजन पलेर्मो
  • एचपीआई - सीजन 3

डॉक्यूमेंट्री

  • लाफेयर बेटेनकोर्ट
  • ओटो बैक्सटर: नॉट ए फकिंग हॉरर स्टोरी
  • द एक्साइल्स
  • ट्रांसो

नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट

  • डाई ब्रुग (द ब्रिज साउथ अफ्रीका)
  • मी कैगो डी रिसा (एनीथिंग गोज)
  • रेस्टोरेंट मिस्वरस्टैंड (द रेस्टोरेंट दैट मेक्स मिस्टेक्स)
  • द समिट

शॉर्ट-फॉर्म सीरीज

  • क्वीन्स ऑफ द क्वीर अंडरग्राउंड
  • ला विडा डे नोसोट्रास
  • पंट डे नो रिटोर्न (पॉइंट ऑफ नो रिटर्न)
  • केंशिरो नी योरोशिकु (से हेलो टू केंशिरो)

स्पोट ड्रॉक्यूमेंट्री

  • ब्रॉन: द इम्पॉसिबल फॉर्मूला 1 स्टोरी
  • टैन सेर्कास डे ला न्यूब्स
  • टूर डी फ्रांस
  • हू आई एम पैरालंपिक

भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास 2024 के अंतर्राष्ट्रीय एमी की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. भारत के अलावा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, पोलैंड, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, स्पेन, थाईलैंड, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम से नॉमिनीज के नाम सामने आए हैं. ये सभी 22 से 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी वर्ल्ड टेलीविजन फेस्टिवल में नॉमिनी पैनल और प्रेजेंटेशन के साथ-साथ स्पेशल इवेंट के लिए एक साथ आएंगे. विजेताओं की घोषणा न्यूयॉर्क में 25 नवंबर, 2024 को की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details