चेन्नई:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को NEET UG 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष 13.16 लाख बच्चों ने NEET परीक्षा पास की है. इस साल NEET UG में कुल 67 छात्रों ने AIR 1 हासिल किया है. सभी उम्मीदवारों ने NEET UG परीक्षा 2024 में 720 अंक और 99.9971285 पर्सेन्टाइल हासिल किया है. NTA ने NEET UG Result2024 की सूचना एक्स पर दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) में शामिल होने वाले MBBS उम्मीदवार, exam.nta.ac.in पर जाकर NEET का रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही, NTA ने NEET UG 2024 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. नीट यूजी रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का यूज करना होगा.
तमिलनाडु के 8 छात्रों ने बनाया समान रिकॉर्ड: खास बात यह है कि 36 हजार 333 छात्रों ने तमिल भाषा में NEET परीक्षा दी थी. शीर्ष 100 योग्य छात्रों में से, तमिलनाडु के 8 छात्रों ने 99.99 फीसदी अंक प्राप्त किए. बता दें, इस साल तमिलनाडु के 152920 में से 89426 छात्रों ने NEET 2024 परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है. उनमें से 8 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. तमिलनाडु के 8 छात्रों ने 99.99 फीसदी अंक हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है. इस साल NEET-UG परीक्षा 2024 में जनरल कैटेगरी से महाराष्ट्र के वेद सुनीलकुमार शेंडे टॉप पर है. वहीं, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु के सैयद आरिफिन यूसुफ एमन है, ये भी जनरल कैटेगरी से ही है. तीसरे नंबर पर दिल्ली से मृदुल मान्या आनंद का नाम है.
तमिलनाडु में 99.997129 अंक प्राप्त करने वाले 8 छात्रों का डिटेल:
- एम. सैयद अरिबिन यूसुफ (99.99 फीसदी अंक)
- एस शैलजा (99.99 फीसदी अंक)
- आदित्य कुमार बांदा (99.99 फीसदी अंक)
- बी. श्रीराम (99.99 फीसदी अंक)
- बी. रजनीश (99.99 फीसदी अंक)
- एम. जयति पूर्वजा (99.99 फीसदी अंक)
- आर.रोकित (99.99 फीसदी अंक)
- एस सबरीसन (99.99 फीसदी अंक)
ये भी पढ़ें