पटनाःबिहार शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले सभी नियोजित शिक्षकों के लिए निर्देश जारी किया है. डीईओ कार्यालय के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के समक्ष थंब इंप्रेशन का मिलान करना होगा. 7 मार्च से थंब इंप्रेशन का मिलन शुरू हुआ है. नियोजित शिक्षकों को 15 मार्च तक हर हाल में अपना थंब इंप्रेशन मिलान कर लेना है. थंब इंप्रेशन के लिए जाते समय सक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड साथ में होना आवश्यक है.
पटना में 9 मार्च को होगा थंब इंप्रेशनः पटना जिले में तकनीकी कारणों से 7 मार्च को थंब इंप्रेशन कार्य नहीं शुरू हो पाया. अब यह 9 मार्च से शुरू होगा जो 17 मार्च तक चलेगा. थंब इंप्रेशन के बाद नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा का अपना मूल एडमिट कार्ड जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के समक्ष जमा करा देना है.
लाखों शिक्षकों ने किया था आवेदनः शिक्षा विभाग के मुताबिक सक्षमता परीक्षा में नियोजित शिक्षकों में टीईटी शिक्षकों से अधिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले नगर निकायों से नियुक्त शिक्षकों ने आवेदन किया है. कुल 221255 नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया. दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों की संख्या 101482 है. टीईटी शिक्षकों के 89177 आवेदन प्राप्त हुए. सीटेट वाले 17554, बीटेट वाले 52697 और एसटेट वाले 18926 हैं. इसके अलावा दूसरे परीक्षा के आधार पर आवेदन करने वाले नियोजित शिक्षकों की संख्या 28128 है. विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से बने नियोजित शिक्षकों की संख्या 2468 है.