दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

10000 से अधिक पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, 28 जनवरी से करें आवेदन - MP TEACHER RECRUITMENT 2025

अगर आप भी जरूरी योग्यता रखते हैं तो 28 जनवरी से MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

MP TEACHER RECRUITMENT 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (GETTY IMAGE)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2025, 5:07 PM IST

हैदराबाद:मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPESB) ने माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षकों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 से शुरू होगी.

आवेदन शुरू होने की तारीख 28 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2025
परीक्षा की तारीख 20 मार्च 2025 से शुरू
चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आयु सीमा न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: अनारक्षित पुरुष उम्मीदवार: 40 वर्ष
अनारक्षित महिला उम्मीदवार: 45 वर्ष
अन्य आरक्षित वर्ग: 45 वर्ष
आवेदन शुल्क 500 रुपये
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांगजन): 250 रुपये (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी.

  1. उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
  2. संबंधित विषय में उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता भी मान्य है.
  3. यदि उम्मीदवार के पास शिक्षा शास्त्र (बीएड) में एक वर्षीय स्नातक डिग्री है, तो वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है.
  4. 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री के बाद एक वर्षीय बीएड डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
  5. उम्मीदवार के पास हायर सेकेंडरी के बाद चार वर्षीय बीएलएड डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ-साथ अन्य संबंधित विषय में स्नातक डिग्री भी होनी चाहिए.

आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. ‘Latest Updates’ पर क्लिक करें और भर्ती के लिए Apply Now लिंक पर जाएं.
  3. रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  4. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

MP Teacher Recruitment 2025 Official Notification

यह भी पढ़ें-इंडियन ऑयल में निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी, बढ़िया सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details