सागर: अगर आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा ऐसी कोई दूसरी भाषा सीखना चाहते हैं, जिसका दुनिया में बोलबाला हो, तो दुनिया में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा "स्पेनिश" है. जिसे आप एमपी की इकलौती सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर यूनिवर्सिटी से सीख सकते हैं. दरअसल सागर के डॉ सर हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी जल्द ही स्पेनिश लैंग्वेज की पढ़ाई शुरू करने जा रहा है. यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में मैड्रिड की यूरोपिया यूनिवर्सिटी से हुई ऑनलाइन चर्चा के बाद सागर यूनिवर्सिटी में स्पेनिश लैंग्वेज का ऑनलाइन कोर्स शुरू होने जा रहा है.
विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ले सकेंगे प्रवेश
शुरुआती बातचीत में दोनों यूनिवर्सिटी के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गई है और ये कोर्स तीन से छह महीने का होगा. जिसे यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल सेल और अंग्रेजी एवं यूरोपियन भाषा विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा. खास बात ये है कि ये लैंग्वेज सीखने के लिए विद्यार्थी और शिक्षक दोनों प्रवेश ले सकेंगे. इससे संबंधित अन्य जानकारी जल्द ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी.
कई देशों की यूनिवर्सिटी से संपर्क में कुलपति
यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल सेल की बैठक में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने हाल ही में स्पेन की अकादमिक यात्रा से जुड़े अनुभव साझा करते हुए कहा कि, ''शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में यूनिवर्सिटी लगातार आगे बढ़ रही है.'' उन्होंने बताया कि, ''वह स्पेन की करीब 18 यूनिवर्सिटी से सतत संपर्क में हैं और इंटरनेशन सेल के जरिए से इन यूनिवर्सिटी से चर्चा करते हुए अकादमिक एवं शोध साझेदारी के प्रयास किये जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी की कुलपति के तौर पर हाल ही में उन्होंने नेपाल, ताइवान और जर्मनी की यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक भ्रमण किया. वहां की सभी यूनिवर्सिटी से संपर्क कर अकादमिक एवं शोध साझेदारी के प्रयास किये जायेंगे. जिससे विदेशी स्टूडेंट्स को हम अपनी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आकर्षित कर सकें.''
Also Read: |