पटना:गर्मी की छुट्टियों में पटना विश्वविद्यालय शॉर्ट टर्म समर इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित करने जा रहा है. साइंस कॉलेज के जूलॉजी विभाग की ओर से समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन 3 जून से किया जाएगा. यह इंटर्नशिप प्रोग्राम 5 जुलाई तक चलेगा, जिसमें विद्यार्थियों को अलग-अलग पांच टॉपिक में एक सप्ताह के लिए नेशनल मेंटर द्वारा शॉर्ट टर्म कोर्स कराया जायेगा. इसमें विद्यार्थियों को बायॉइंफॉर्मेटिक्स, फिजियोलॉजी, मॉलिकुलर बायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और फिश बायोलॉजी विषय की विभिन्न जानकारी साझा की जाएगी.
सभी विषयों में 14 सीटें:समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में बायइंफॉर्मेटिक्स में टाइप ऑफ डेटाबेस, सिक्वेंस एलाइंमेंट, मॉडलिंग ऑफ प्रोटीन और फिलोजेनेटिक ट्री के बारे में जानकारी दी जाएगी. वहीं, फिजियोलॉजी में डब्ल्यूबीसी और आरबीसी काउंटिंग के तरीके, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप फाइंडिंग प्रोसेस के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी. इन सबके अलावा बायकेमिस्ट्री में सलिवरी एमिलेस, एस्टिमेट ऑफ टोटल प्रोटीन और पेपर क्रोमैटोग्राफी ऑफ अमिनो एसिड के बारे में बताया जाएगा. प्रत्येक विषय में 14 सीट रखी गई है. गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने कौशल को विद्यार्थी सीख सके इसको देखते हुए यह आयोजन विश्वविद्यालय में पहली बार शुरू किया जा रहा है.