पलामूःइंटर साइंस की परीक्षा में किसान के पुत्र ने राज्यभर में चौथा स्थान हासिल किया है और पलामू में टॉप किया है. पलामू के लेस्लीगंज के सांगबार के रहने वाले अमित कुमार मेहता ने इंटर की परीक्षा में 477 अंक हासिल किया है.
आगे की पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहता है अमित
अमित कुमार मेहता पलामू के पड़वा के इलाके में संचालित बीएस कॉलेज का छात्र है. अमित कुमार मेहता के पिता किसान हैं. अमित कुमार मेहता ने ईटीवी भारत को बताया कि उसने परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी. इस दौरान उसने कोई दोस्त भी नहीं बनाया था. अमित आगे की पढ़ाई पूरी कर आईएएस अधिकारी बनना चाहता है.
बीएस कॉलेज पड़वा का छात्र है अमित
अमित ने बताया कि वह जहां रहता है, वहां पढ़ाई की अधिक सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस कारण उसने पड़वा में रहकर बीएस कॉलेज से पढ़ाई की. उसने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों ने पढ़ाई में उसकी काफी मदद की और गाइड किया. अमित अपनी सफलता पर काफी खुश है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. वहीं इंटर साइंस की परीक्षा में पलामू में छठा स्थान हासिल करने वाले मंटू प्रसाद ने बताया कि वह आईआईटी जेईई की तैयारी करना चाहता है.