MCC OPENS PORTAL: यूनिवर्सिटी और मेडिकल इंस्टीट्यूट्स को जल्द से जल्द अब नीट यूजी के लिये उपलब्ध सीट्स की जानकारी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को देनी होगी. जिसके लिए एमसीसी ने सीट फाइलिंग पोर्टल ओपन कर दिया गया है. ऐसे में NEET UG में एडमिशन लेने की चाहत रखने वाले छात्रों को राहत मिली है. क्योंकि अब तक सर्वोच्च न्यायालय ने नीट यूजी को लेकर अपना निर्णय नहीं सुनाया है. इस स्थिति में एमसीसी का यह कदम छात्रों के लिए आशा की किरण बनकर आया है.
20 जुलाई तक देनी होगी ये जानकारी
मेडिकल काउंसिल कमेटी ने विश्वविद्यालयों और मेडिकल संस्थाओं को निर्देश दिये हैं कि वे 20 जुलाई तक सीट्स MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर सीट फिलिंग कर सकते हैं. इसके लिए मेडिकल इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा, इस वर्ष भी लॉगिन आईडी और पासवर्ड पिछले साल का ही इस्तेमाल किया जाएगा. पासवर्ड भूलने की दशा में लॉगिन पेज पर ही रिकवरी का भी विकल्प मिल जाएगा.
पूछताछ के लिए जारी किए फोन नंबर
आधिकारिक वेबसाइट पर तकनीकी पूछताछ के लिए भी फोन नंबर एमसीसी की ओर से उपलब्ध कराये गये हैं. प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी तरह की तकनीकी समस्या के लिए इंस्टिट्यूट मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा 011-69227413, 69227416, 69227419 और 69227423 पर संपर्क किया जा सकता है.
Also Read: |