मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / education-and-career

नीट यूजी काउंसलिंग पर MCC का बड़ा अपडेट, अब 20 जुलाई तक करना होगा यह काम - NEET UG councelling 2024 - NEET UG COUNCELLING 2024

नीट यूजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अभी बाकी है. लेकिन देश भर में छात्र एडमिशन काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक आदेश एमसीसी (MCC) ने यूनिवर्सिटीज और मेडिकल संस्थानों के लिए जारी किया है.

NEET UG COUNCELLING 2024
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 7:54 AM IST

MCC OPENS PORTAL: यूनिवर्सिटी और मेडिकल इंस्टीट्यूट्स को जल्द से जल्द अब नीट यूजी के लिये उपलब्ध सीट्स की जानकारी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को देनी होगी. जिसके लिए एमसीसी ने सीट फाइलिंग पोर्टल ओपन कर दिया गया है. ऐसे में NEET UG में एडमिशन लेने की चाहत रखने वाले छात्रों को राहत मिली है. क्योंकि अब तक सर्वोच्च न्यायालय ने नीट यूजी को लेकर अपना निर्णय नहीं सुनाया है. इस स्थिति में एमसीसी का यह कदम छात्रों के लिए आशा की किरण बनकर आया है.

20 जुलाई तक देनी होगी ये जानकारी
मेडिकल काउंसिल कमेटी ने विश्वविद्यालयों और मेडिकल संस्थाओं को निर्देश दिये हैं कि वे 20 जुलाई तक सीट्स MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर सीट फिलिंग कर सकते हैं. इसके लिए मेडिकल इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा, इस वर्ष भी लॉगिन आईडी और पासवर्ड पिछले साल का ही इस्तेमाल किया जाएगा. पासवर्ड भूलने की दशा में लॉगिन पेज पर ही रिकवरी का भी विकल्प मिल जाएगा.

पूछताछ के लिए जारी किए फोन नंबर
आधिकारिक वेबसाइट पर तकनीकी पूछताछ के लिए भी फोन नंबर एमसीसी की ओर से उपलब्ध कराये गये हैं. प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी तरह की तकनीकी समस्या के लिए इंस्टिट्यूट मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा 011-69227413, 69227416, 69227419 और 69227423 पर संपर्क किया जा सकता है.

Also Read:

छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाएंगे स्कूली बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर, NEET, JEE की तैयारी, कोचिंग नहीं जरुरी - NEET JEE Preparation in Govt School

IIT JEE की तैयारी करने वाले छात्र जरुर करें यह 5 काम, आसानी से क्रैक होगा एग्जाम सफलता चूमेगी कदम

NEET 2024 की गड़बड़ी से ना हों परेशान, 2025 को लेकर NTA ने शुरू की फुलप्रूफ तैयारी - NTA Preparations for NEET 2025

चार राउंड होगी काउन्सलिंग
बता दें कि, इस वर्ष एडमिशन प्रोसेस डिले होने से छात्रों को साल बर्बाद होने की चिंता सता रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि यूजी काउंसलिंग 2024 में छात्रों के लिए चॉइस फाइलिंग 20 जुलाई के बाद हो सकती है, इस बार NEET UG में काउंसलिंग चार राउंड में होगी. साथ ही देश की सभी केंद्रीय विश्विद्यालयों, अन्य विश्विद्यालयों और शासकीय कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटे के लिए 15 फीसदी सीटें रिजर्व हैं.

Last Updated : Jul 18, 2024, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details