पटना :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मेडिकल में दाखिले के लिए एंट्रेंस परीक्षानीट यूजीका आयोजन आज हो रहा है. परीक्षा का आयोजन देश के 571 शहरों में और देश से बाहर 14 शहरों में किया जा रहा है. जिसमें 2381833 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. पटना जिले में परीक्षा को लेकर 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पूरे बिहार में 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में बिहार के 1.39 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं.
नीट की परीक्षा आज: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जानकारी दी है कि परीक्षा केंद्र के हर कमरे में अधिकतम 24 विद्यार्थी बैठ सकेंगे. प्रति 12 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक वीक्षक के तौर पर नियुक्त होंगे. साइंस के शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. अर्थात फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायोलॉजी के जो शिक्षक हैं उनकी एग्जामिनेशन केंद्र पर ड्यूटी नहीं होगी. नीट परीक्षा सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. इसी परीक्षा के आधार पर अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में विद्यार्थी दाखिला लेते हैं.
तय समय के बाद सेंटर में एंट्री नहीं:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा को कदाचार मुक्त और स्वच्छ माहौल में आयोजित कराने के लिए कई पहल किए हैं. परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा पहन कर आना वर्जित है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को 12:30 बजे रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है. परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में एक वैध पहचान पत्र होना आवश्यक है. इसके अलावा एडमिट कार्ड के फोटो कॉपी के साथ-साथ एडमिट कार्ड में इस्तेमाल हुआ फोटो का मूल फोटो भी होना आवश्यक है.
NTA ने जारी की गाइडलाइंस:एनटीए ने नीट यूजी 2024 जो गाइडलाइंस के मुताबिक अभ्यर्थी को नीट यूजी एडमिट कार्ड पर दर्ज रिपोर्टिंग/ एंट्री टाइम के अनुसार परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. गेट बंद होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. नीट परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा.
इन बातों का रखें ख्याल: पेपर खत्म होने के बाद एग्जामिनर को इसकी जानकारी दें. फिर उनकी अनुमति मिलने के बाद ही एग्जाम सेंटर से निकल सकते हैं. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और उस पर लिखे निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है.
एडमिट कार्ड में ये जरूरी:नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें. उसमें 3 पेज होंगे- 1. एग्जाम सेंटर की जानकारी और सेल्फ डिक्लेयरेशन यानी अंडरटेकिंग फॉर्म, 2. पोस्टकार्ड साइज फोटो, 3. अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश. सभी 3 पेजेस को डाउनलोड कर लें और पेज संख्या 2 पर लगी फोटो की एक कॉपी साथ लेकर आएं.
वैध आईडी कार्ड भी जरूरी: किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड, वैध आईडी कार्ड और जांच के बिना एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. बता दें कि सभी परीक्षार्थियों की जांच हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से की जाएगी. परीक्षार्थी नीट यूजी एग्जाम सेंटर के अंदर सिर्फ पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल, अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए एक फोटो (जो एप्लिकेशन फॉर्म में लगाई हो), सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म के साथ एडमिट कार्ड की एक कॉपी (साफ प्रिंट), अंडरटेकिंग फॉर्म पर सभी जानकारी को साफ हैंडराइटिंग में भरें. पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट और स्क्राइब से जुड़े दस्तावेज (अगर एप्लिकेबल हो).