दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

सिर्फ 1638 रुपये में साकार करें डॉक्टर बनने का सपना, देश के इस टॉप कॉलेज से करें MBBS - MBBS COLLEGES FEES

क्या आप भी एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते है, लेकिन लाखों रुपए फीस नहीं भर सकते तो ये खबर आपके लिए है.

MBBS Colleges
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 9 hours ago

नई दिल्ली:एमबीबीएस की पढ़ाई करना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है. लेकिन इस सपने को हकीकत में बदलने की राह में महंगी फीस एक बड़ी चुनौती बन जाती है. आजकल प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में लाखों रुपए फीस के तौर पर चुकाने पड़ते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा मेडिकल कॉलेज भी है, जहां आप मामूली फीस देकर डॉक्टर बन सकते हैं? हम बात कर रहे हैं देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों की.

1638 रुपए सालाना फीस में करें एमबीबीएस
AIIMS दिल्ली में एमबीबीएस की फीस महज 1638 रुपए सालाना है. पूरे पांच साल की पढ़ाई के दौरान छात्रों को महज 19,896 रुपए खर्च करने होते हैं. इसके अलावा यहां हॉस्टल की फीस महज 2,000 रुपए है. ऐसे में एम्स दिल्ली में पढ़ाई करना न सिर्फ किफायती है. बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सुनहरा मौका भी है.

सीटें सीमित के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा
दिल्ली AIIMS में एमबीबीएस की कुल 132 सीटें हैं, जिनमें से 125 भारतीय छात्रों और 7 विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित हैं. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को NEET UG में अच्छा प्रदर्शन करना होता है. एडमिशन प्रक्रिया काफी कठिन है, क्योंकि हर छात्र यहां एडमिशन लेना चाहता है.

टॉपर्स की पसंद
AIIMS दिल्ली न केवल फीस के मामले में खास है, बल्कि यहां की पढ़ाई भी विश्वस्तरीय मानी जाती है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि NEET UG 2024 के टॉप 100 छात्रों में से 68 छात्रों ने AIIMS दिल्ली को अपनी पहली पसंद चुना है.

पढ़ाई और कम फीस का बेहतरीन संयोजन
AIIMS दिल्ली में न केवल फीस कम है, बल्कि यहां की पढ़ाई भी दुनिया के सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों में से एक है. यही वजह है कि यहां एडमिशन पाने के लिए छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है. अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं और आपका बजट सीमित है, तो AIIMS दिल्ली आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. बस NEET UG में टॉप स्कोर करें और AIIMS दिल्ली को अपनी पहली पसंद बनाएं.

यहां भी MBBS की फीस कम है

  • दिल्ली AIIMS- सालाना फीस 1638 रुपये
  • RNT मेडिकल कॉलेज, उदयपुर (राजस्थान)- सालाना फीस 4 हजार रुपये है और 5 साल में कुल फीस 20 हजार रुपये
  • पटना AIIMS- सालाना फीस 6 हजार रुपये
  • गोरखपुर AIIMS- सालाना फीस 6,100 रुपये
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली- सालाना फीस 12 हजार रुपये
  • चेन्नई का मद्रास मेडिकल कॉलेज- सालाना फीस 13 हजार रुपये
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु- सालाना फीस करीब 53 हजार रुपये
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस, उत्तर प्रदेश- सालाना फीस 81 हजार रुपये
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)- सालाना फीस 1.34 लाख रुपये
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)- सालाना फीस 2.20 लाख रुपये

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details