पटना:जेईई-मेन की परीक्षा कल यानी 4 अप्रैल से शुरू हो रही है. इसके लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट को एग्जाम सिटी स्लिप और एमडिट कार्ड कार्ड जारी कर दिया गया है. जेईई मेन एग्जाम का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं डाउनलोड किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
दो शिफ्ट में होगा जेईई-मेन की परीक्षा:यह परीक्षा 4 से 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को आयोजित होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जानकारी दी है कि परीक्षा तिथि के 3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होगा. दो शिफ्ट में परीक्षा होगी जिसमें पेपर वन की पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से 6 तक ली जाएगी.
आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जानकारी दी है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा ऐसे में परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले हर हाल में परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में उसे किया गया फोटो का ओरिजिनल पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है इसके साथ ही विद्यार्थियों को अपना एक पहचान पत्र भी ले जाना होगा.
"परीक्षा को लेकर के परीक्षार्थियों की तैयारी लगभग पूरी हो गई होगी. परीक्षा केंद्र पर जाने समय परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है कि वह फ्रेश माइंड के साथ जाएं. जो भी नोट्स उन्होंने पढ़ा है उसे अच्छे से रिवाइज कर ले और परीक्षा के 24 घंटे पहले कुछ विशेष याद करने की ना सोच कर रिलैक्स रहे."- अभिषेक झा, शिक्षक, फिजिक्स