दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

PO, क्लर्क, RRB, SO परीक्षाओं के लिए जारी हुआ IBPS कैलेंडर 2025, जानें कब किस पद के लिए होगी परीक्षा - IBPS EXAM CALENDAR 2025

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS ) ने अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के लिए 2025-26 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2025, 2:42 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 2:52 PM IST

नई दिल्ली:बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 2025 के लिए IBPS परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. इसमें अलग-अलग परीक्षाओं का टाइम टेबल का डिटेल्स दिया गया है.

  • ऑफिसर स्केल I के लिए IBPS RRB 2025 प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को होगी.
  • 2025 के लिए IBPS PSB भर्ती परीक्षा, जिसमें प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मैनेजमेंट ट्रेनी (MT), स्पेशलिस्ट ऑफिसर, कस्टमर सर्विस एसोसिएट जैसे पद शामिल हैं, 4, 5 और 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
  • स्केल 2 और 3 के लिए ऑफिसर मुख्य परीक्षा भी 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
  • ऑफिसर स्केल I के लिए आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा 2025 13 सितंबर और ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा 9 नवंबर को निर्धारित है.
  • ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 2025 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर को आयोजित होने वाली है.

इच्छुक उम्मीदवार अधिकारी स्केल II और III परीक्षाओं के साथ-साथ IBPS PO, क्लर्क और विशेषज्ञ अधिकारी मूल्यांकन के लिए पूरी समय सारिणी की सावधानीपूर्वक जांच करें, ताकि आगामी परीक्षाओं की पूरी तैयारी सुनिश्चित हो सके. पूरा शेड्यूल देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना चाहिए.

आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2025 (IBPS Website)

आईबीपीएस भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन डिटेल्स
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू करेगा. उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

  • आवेदक की फोटो – .jpeg फाइल में 20 केबी से 50 केबी
  • आवेदक का साइन– .jpeg फाइल में 10 केबी से 20 केबी
  • आवेदक का अंगूठा निशान– .jpeg फाइल में 20 केबी से 50 केबी
  • हैंडरिटेन डिक्लेरेशन की स्कैन की गई कॉपी, जो संबंधित अधिसूचना में उपलब्ध होगी – .jpeg फ़ाइल में 50 केबी से 100 केबी
  • उम्मीदवारों को आवेदन के समय वेबकैम या मोबाइल फोन का उपयोग करके अपनी लाइव तस्वीर कैप्चर और अपलोड करनी होगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 15, 2025, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details