बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

डीएलएड संस्थानों में नामांकन के लिए शुल्क निर्धारित, सालाना 60 हजार फीस तय, 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन - DElEd Admission Fee - DELED ADMISSION FEE

DElEd Admission 2024: डीएलएड संस्थानों में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने शुल्क निर्धारित कर दिया है. प्रतिवर्ष 60 हजार रुपये फीस तय हुआ है. वहीं, 2024-26 सत्र में नामांकन के लिए 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

DElEd Entrance Exam 2024
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 6:46 AM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएडशैक्षणिक सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए शुल्क तय कर दिया है. डीएलएड पाठ्यक्रम कराने वाले शिक्षण संस्थान प्रतिवर्ष अधिकतम 60 हजार रुपये और दो वर्ष में अधिकतम कुल 1.20 लाख रुपये ही ले सकते हैं. बीएसईबी ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी प्रशिक्षण संस्थान किसी भी विद्यार्थी से तय आवेदन शुल्क से अधिक नहीं ले सकते हैं. नामांकन के दौरान सिर्फ नामांकन शुल्क ही लिया जाना है. समिति ने कहा है कि नामांकन में किसी तरह की कठिनाई हो तो समिति के मोबाइल नंबर 9546114508 पर छात्र संपर्क कर सकते हैं.

2 जुलाई से मेरिट लिस्ट जारी होगी: डीएलएड कोर्स संचालित संस्थानों में नामांकन के लिए बीएसईबी द्वारा दो जुलाई को प्रथम चयन सूची जारी किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों का संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में तीन से आठ जुलाई तक नामांकन लिया जाएगा. बीएसईबी ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में नामांकन नहीं कराने पर उनके नाम का द्वितीय चयन सूची में विचार नहीं किया जाएगा. यदि आवेदन प्रथम चरण में निचली प्राथमिकता वाले संस्थान में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं है, वैसे अभ्यर्थी अपने नामांकन के बाद तीन से आठ जुलाई तक पोर्टल के माध्यम से लॉग-इन में जाकर अपने अपने द्वारा दिए गए उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन की संभावना के लिए स्लाइड अप विकल्प का उपयोग कर सकते हैं.

12 जुलाई को आएगी दूसरी मेरिट लिस्ट: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा कि दूसरी मेरिट लिस्ट की सूची 12 जुलाई को जारी की जाएगी. दूसरी सूची के आधार पर नामांकन की तिथि 13 से 16 जुलाई तक होगा. तृतीय सूची 19 जुलाई को जारी किया जाएगा और तृतीय सूची के आधार पर नामांकन 20 से 22 जुलाई लिया जाएगा. बीएसईबी ने कहा है कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का ईआरसी-एनसीटीई से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी संस्थानों में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दिया है.

26 जून तक होगा आनलाइन आवेदन:अभ्यर्थी प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए प्रशिक्षण संस्थानों में 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आनलाइन आवेदन को पोर्टल www.deledbihar.com आवेदन की तिथि तक खुला रहेगा. आवेदन शुल्क आनलाइन जमा करना होगा.

ये भी पढ़ें:4 लाख 29 हजार 159 अभ्यर्थी हुए सफल, BSEB ने जारी किया डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट - D El ED RESULT 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details