केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन (ETV Bharat) पटना: सीटेट अर्थात केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की जुलाई सेशन को लेकर पेपर वन और पेपर 2 की परीक्षा देशभर में आयोजित की जा रही है. बिहार के 16 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां ऑफलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन चल रहा है. पेपर वन का आयोजन कक्षा 1 से 5 के लिए पात्रता जांचने को लेकर होता है और पेपर 2 का आयोजन कक्षा 6 से 8 की पात्रता तय करने के लिए किया जाता है. सुबह की शिफ्ट में पेपर 2 की परीक्षा संपन्न हो गई है.
परीक्षा केंद्र पर उमड़ी भीड़ (ETV Bharat) कैसा रहा इस बार का प्रश्न पत्र: पेपर 2 की परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र आसान रहा. जिन्होंने कक्षा 1 से 10 के पाठ्य पुस्तकों को अच्छे से अध्ययन किया है, उनके लिए पेपर बहुत ही आसान रहा. यह क्वालीफाइंग पेपर होता है. अभ्यर्थी तारा सिन्हा ने कहा कि पेपर आसान रहा और मॉडरेट लेवल का इसे कहा जा सकता है.
"हिंदी के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया लेकिन अन्य सभी प्रश्न आसान लगे. यह क्वालीफाइंग होता है जिसमें 45% मार्क्स लाना अनिवार्य होता है. परीक्षा अच्छी गई है और मैं क्वालीफाई कर जाउंगी."-तारा सिन्हा, अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों ने दी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (ETV Bharat) पाठ्य पुस्तकों से आए कई प्रश्न: अभ्यर्थी अर्पण ने कहा कि प्रश्न पत्र आसान रहा और कक्षा 1 से 10 के पाठ्य पुस्तकों से ही संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. टीचिंग स्किल्स से जुड़े क्वेश्चन थोड़े उलझाने वाले थे लेकिन जो विषय से संबंधित सवाल पूछे गए थे वह पाठ्य पुस्तकों से ही थे. उन्हें प्रश्न पत्र बहुत आसान लगा और समय से पहले सॉल्व कर चुकी थी. उनका पेपर अच्छा गया है.
एनसीईआरटी पढ़ने वालों को फायदा: परीक्षार्थी सुषमा कुमारी ने बताया कि जिसने भी एनसीईआरटी अच्छे तरीके से पढ़ी होगी, जिनका इस पर कमांड होगा उसके लिए यह पेपर आसान रहा है. जो लोग बीपीएससी की तैयारी करते हैं उनके लिए यह पेपर आसान है. उनकी कमान एनसीईआरटी पर अच्छे तरीके से है इसलिए उन्हें प्रश्न पत्र बहुत आसान लगा.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (ETV Bharat) "प्रश्न अच्छे तरीके से पूछे गए थे. टीचिंग स्किल्स जांचने के लिए जैसे प्रश्न पूछे जाने चाहिए वैसे प्रश्न पूछे गए थे. जिसकी तैयारी अच्छी है उसे प्रश्न आसान लगा और जिसकी अच्छी नहीं है उसके लिए प्रश्न कठिन रहा."-सुषमा कुमारी, परीक्षार्थी
पढ़ें-पटना में सीटेट की परीक्षा, परीक्षार्थी बोले- 'जियोग्राफी और फिजिक्स के प्रश्नों ने किया परेशान'