छपराः छपरा में गंगा सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब निर्धारित समय के बाद परीक्षार्थियों ने अंदर घुसने की कोशिश की और उन्हें रोक दिया गया. इसके बाद एग्जाम नहीं दे पाने से नाराज परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने सेंटर पर जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ कर मामला शांत कराया.
पुलिसकर्मियों और अभिभावकों में झड़पःजानकारी के मुताबिक कालेज प्रशासन 8:30 बजे से ही इस बात का अनाउंस कर रहा था कि जिसको परीक्षा देना हो जल्दी से जल्दी आ जाए. लेकिन जब 9:15 बजे तक परीक्षार्थी नहीं पहुंचे तो नियमानुसार गेट बंद कर दिया गया. उसके बाद लगभग दो दर्जन से ज्यादा परीक्षार्थी और उनके अभिभावक गेट पीटने लगे. जिसके बाद उपस्थित पुलिस कर्मियों और अभिभावकों में हल्की झड़प भी हुई.
परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे 14 परीक्षार्थीःवहीं सूचना के बाद डीएसपी संतोष कुमार और प्रभारी एसडीम गौरव कुमार मौके पर पहुंचे. उसके बाद कॉलेज के गेट के बाहर भीड़ लगाए हुए अभिभावकों को पुलिस ने जमकर खदेड़ा और गेट बंद कर दिया गया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस विषय में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी दी की लगभग 14 परीक्षार्थियों को देर से आने के कारण रोका गया है और वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश का इंतजार किया जा रहा है.