पटना :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात एसटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में 70.25% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
''कक्षा 9-10 में कल 16 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 194697 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो सफलता का 73.77% है. वहीं कक्षा 11-12 के लिए कुल 29 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें 103050 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो सफलता का 64.44% है.''-आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी
नीट-जेईई के लिए विशेष तैयारी :आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीते वर्ष नई पहल शुरू की. जिसमें बिहार बोर्ड के पढ़ने वाले छात्रों को समिति की ओर से निशुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करानी शुरू की गई. इसे सुपर 50 कहा जाता है. जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए कुल 200 छात्र-छात्राओं को चुना जाता है. जिसमें 100 छात्र और 100 छात्राएं होती हैं. 50-50 मेडिकल यानी 100 और 50-50 इंजीनियरिंग के छात्र होते हैं. चुल चार बैच होते हैं.
''पटना में आवासीय प्रबंध है, जबकि इसके अलावा 9 प्रमंडल में गैर आवासीय प्रबंध है. पटना की आवासीय क्षेत्र में जेईई की तैयारी के लिए 1812 और नीट की तैयारी के लिए 2074 आवेदन आए हैं. वहीं गैर आवासीय प्रबंधन में 3213 जेईई और 3661 नीट की तैयारी के लिए आवेदन प्राप्त हैं.''- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी
25 नवंबर तक करें आवेदन :आनंद किशोर ने बताया कि निशुल्क जेईई और नीट की तैयारी के लिए अभ्यर्थी जो बिहार बोर्ड से 11वीं कक्षा में दाखिला लिए हैं, वह 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए दाखिला लिया जाएगा. बेहतर शिक्षकों के निर्देशन में सुपर 50 के क्लासेस चल रहे हैं. यहां बच्चों का सभी स्टडी मैटेरियल पूरी तरह निशुल्क होता है. अवासीय प्रबंधन में बच्चों को मिसलेनियस खर्च के लिए महीने का ₹400 दिया जाता है जबकि गैर आवासीय प्रबंधन में बच्चों को महीने का ₹1000 दिया जाता है ताकि वह अपनी पढ़ाई की अन्य जरूरत को पूरी कर सकें.
मैट्रिक और इंटरमीडिएट के फॉर्म भरने की आखिरी तिथि :आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक 2025 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 23 नवंबर है, जबकि इंटरमीडिएट 2025 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 23 नवंबर से बढ़ाकर 25 नवंबर कर दी गई है. इसके अलावा कक्षा 11वीं के लिए बच्चों का नामांकन ओएफएसएस में अपडेट करने के लिए पोर्टल को 19 नवंबर से 21 नवंबर के लिए खोला गया है.