पटना :बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानी बीपीएसएससीने पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 1275 पदों के लिए निकली इस वैकेंसी में 7623 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. इस परीक्षा में 24 हजार के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सफल हुए सभी अभ्यर्थियों के लिए अब शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन मई के महीने में किया जाएगा.
सब इंस्पेक्टर के लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी : बताते चलें कि मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को दो शिफ्ट में किया गया था. पहला पेपर सामान्य हिन्दी का था, जिसमें न्यूनतम 30 प्रतिशत अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य था. प्रथम पाली में कुल 23957 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई, जिसमें 23948 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा में 25,405 अभ्यर्थी सफल हुए थे.
फिजिकल टेस्ट के बाद निकलेगा मेरिट लिस्ट : मेंस परीक्षा में सफल होने के बाद सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद अंतिम में मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर बनेगी. फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास करना अनिवार्य है. बिहार पुलिस में सब इंसपेक्टर के लिए यह भर्ती परीक्षा 1275 पदों के लिए हो रही है. इनमें एससी के 275, एसटी के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के 111, ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित हैं.