पटनाः बीपीएससी ने अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग द्वारा चलाए जाने वाले मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक व हेडमास्टर की नियुक्ति के लिए पूरक रिजल्ट जारी कर दिया है. 24 कैटेगरी में 709 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. आयोग के मुताबिक शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित स्कूलों में नियुक्ति के लिए पूरक रिजल्ट जारी करने को कहा गया. इसके बाद आयोग ने रिजल्ट जारी किया है.
हेडमास्टर पद के लिए 4 अभ्यर्थी सफलः रिजल्ट के मुताबिक मध्य विद्यालय के लिए सामाजिक विज्ञान में 78, भाषा में 79, विज्ञान- गणित में 77 और हेडमास्टर के लिए 4 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं बीपीएससी ने 399 शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची भी जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है. यह ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने आयोग से रिजल्ट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए समीक्षा का आवेदन दिया था.
अभ्यर्थियों से बीपीएससी ने मांगा स्पष्टीकरणः आयोग का कहना है कि कट ऑफ अंक कम रहने पर अपनी त्रुटि के लिए आयोग पर अभ्यर्थियों ने दोष रोपण किया है और आयोग की छवि धूमिल करने की कोशिश की है. इसके साथ ही इन अभ्यर्थियों ने आयोग के बहुमूल्य समय को बर्बाद करने का भी काम किया है. आयोग ने इन 399 अभ्यर्थियों को 9 फरवरी तक अपना स्पष्टीकरण आयोग के सामने पेश करने को कहा है.