पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया है. इसमें 93.39% शिक्षक सफल हुए हैं. कक्षा 1 से 5 में हिंदी उर्दू बांग्ला विषय के 148885 नियोजित शिक्षकों में 139010 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की है.
पोस्टिंग में हो सकती है देरी: शिक्षा विभाग के पूर्व की निर्देशों के अनुरूप सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों मेरिट लिस्ट के आधार पर विभिन्न विद्यालयों में पोस्टिंग होनी है. मतलब स्पष्ट है कि नियोजित शिक्षक जिस विद्यालय में थे वहां से उनका ट्रांसफर होगा और दूसरे जगह पोस्टिंग होगी. हालांकि जो सूत्रों से जानकारी मिल रही है सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की पोस्टिंग में अभी काफी देरी होने वाली है.
इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट:वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 2 अप्रैल तक सभी वर्गों के शिक्षकों का रिजल्ट जारी हो जाएंगे. 6 से 8 के साथ माध्यमिक और प्लस 2 के शिक्षकों का धीरे-धीरे आज से रिजल्ट जारी होना शुरू हो जाएगा. कक्षा 6 से 8 के सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट आज देर रात तक आ सकता है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह से सफल हुए नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षा विभाग जल्द ही काउंसिलिंग की तिथि जारी करेगा और पूरे अप्रैल काउंसलिंग की प्रक्रिया चलेगी. इसके अलावा जून में शिक्षकों की पोस्टिंग होने की उम्मीदें है.
कब होगी नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति: शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो आचार संहिता की वजह से जून से पहले पोस्टिंग संभव नहीं दिख रही है. हालांकि शिक्षा विभाग शिक्षकों के पोस्टिंग को लेकर चुनाव के दौरान ही पहल करेगा और इसको लेकर विभाग चुनाव आयोग से अनुमति मांगने की तैयारी में है. अगर चुनाव आयोग शिक्षा विभाग को सफल नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति की अनुमति देता है तो मई महीने में ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि अनुमति नहीं मिलती है तो आचार संहिता खत्म होने के बाद जून महीने में ही नियुक्ति संभव है.
पढ़ें-नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, 93.39% शिक्षक हुए सफल - Niyojit Shikshak