बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

30-31 मार्च को नहीं होगी DElEd प्रवेश परीक्षा, 1 से 9 अप्रैल तक होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध - Bihar DElEd Exam 2024 - BIHAR DELED EXAM 2024

Bihar DElEd Entrance Exam: 30 मार्च और 31 मार्च को होने वाली बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 1 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 तक होने वाली परीक्षाएं यथावत अपने समय पर होंगी. इन डेट्स में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

Bihar DElEd Entrance Exam
Bihar DElEd Entrance Exam

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 7:01 AM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाली डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा 2024दो दिनों के लिए स्थगित हो गई है. हालांकि 1 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा पूर्व के निर्देश अनुरूप जारी रहेगी. 30 मार्च और 31 मार्च की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में त्रुटि को लेकर परीक्षा स्थगित हुई है. आगे की परीक्षा यथावत जारी रहेगी.

30-31 मार्च की डीएलएड प्रवेश परीक्षा स्थगित: बिहार में बीते वर्षों में हुए शिक्षक बहाली प्रक्रिया को देखते हुए डीएलएड की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या भी काफी बढ़ी है. इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होने वाली डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिशियल वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com पर 1 से 9 अप्रैल तक होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

5 अप्रैल तक जारी होगा एडमिट कार्ड: अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अथवा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 9 अप्रैल के बाद होगी, उनके लिए एडमिट कार्ड 5 अप्रैल 2024 को जारी किए जाएंंगे.

परीक्षा स्थगित होने का कारण 'अपरिहार्य:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 30 एवं 31 मार्च 2024 को होने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का कारण 'अपरिहार्य कारण' बताया गया है. इन डेट्स में होने वाली परीक्षा तिथि का नया शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा.1 से 28 अप्रैल तक होने वाली प्रवेश परीक्षाएं पूर्व के निर्देश के अनुरूप जारी रहेंगी. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Bihar Board ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 84.11% छात्र हुए उत्तीर्ण

ABOUT THE AUTHOR

...view details