बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटनाःबिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम जारी करने वाला है. मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आखिरी दौड़ में है. 28 मार्च तक टॉपर्स वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के 38 जिलों से टॉप फाइव में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को पटना बुलाया गया है.
कैसे होता है वैरिफिकेशनः टॉपर्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत बच्चों का हैंडराइटिंग मिलन होता है. इसके बाद विभिन्न सब्जेक्ट में बच्चों से सवाल पूछे जाते हैं. इसके बाद टॉप टेन का मिलान किया जाता है. इस सब प्रक्रिया से गुजरने के बाद टॉपरों का लिस्ट तैयार किया जाता है.
15 फरवरी से हुई थी परीक्षाः बिहार बोर्ड के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में इस बार 1694781 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या थी. छात्रों की संख्या 822587 थी वहीं छात्राओं की संख्या 872194 थी. 15 फरवरी से 23 फरवरी तक प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी.
31 मार्च तक रिजल्ट हो सकता है जारीः बीते दिनों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट के प्रकाशन के समय यह बताया था कि 31 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. जो जानकारी मिल रही है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में छात्राओं की संख्या अधिक है.
प्रथम टॉपर को एक लाख रुपएः गौरतलब है कि पिछले साल बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थी सफल हुए थे और टॉप फाइव में 21 विद्यार्थी शामिल थे. मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹100000, एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है.
नकद पुरस्कार के साथ किंडल बुक ईरीडरः दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 75000 रुपया, एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर दिया जाता है. इसके साथ ही तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को ₹50000 एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर दिया जाता है. इसके अलावा टॉप टेन में जगह बनाने वाले को भी किंडल इबुक रीडर पुरस्कार दिया जाता है. पिछले वर्ष टॉप 10 में 90 विद्यार्थियों ने जगह बनाई थी.
यह भी पढ़ेंः