बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

बिहार में 2901 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी CM भी रहेंगे मौजूद - AYUSH doctors in Bihar

AYUSH Doctors In Bihar: आज फिर बिहार में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार 2901 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सूचना जनसंपर्क के विभिन्न सोशल साइट्स पर भी होगा.

2901 AYUSH doctors in Bihar
2901 AYUSH doctors in Bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 9:15 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 2901 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्रवितरित करेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे.

2901 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति:लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कई विभागों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नियुक्ति पत्र का वितरण भी हो रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से कई विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है. इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कार्यक्रम हो रहा है.

कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लगते ही इस तरह के कार्यक्रमों पर ब्रेक लग जाएगा. इसलिए मुख्यमंत्री के स्तर से भी सभी विभागों को निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द उद्घाटन और शिलान्यास के साथ नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम कर लें. जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है, तब से हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो चुका है. वहीं कई विभागों में नियुक्ति पत्र भी बांटा गया है. नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम का सूचना जनसंपर्क के विभिन्न सोशल साइट्स पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details