पटनाःनई शिक्षा नीति के तहत बीएड पाठ्यक्रम 4 वर्ष का हो गया है लेकिन बिहार में अभी 2 वर्ष का ही बीएड पाठ्यक्रम जारी है. शैक्षणिक सत्र 2024-26 के तहत 2 वर्ष के बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. राज्य स्तर पर होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल संस्था बनाया गया है. लगातार पांचवीं बार संस्थान को बीएड प्रवेश परीक्षा करने का दायित्व मिला है.
342 कॉलेज में नामांकन होगाःपरीक्षा के लिए संस्थान के प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. राज्य स्तरीय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रदेश के 13 विश्वविद्यालय के 342 कॉलेज में नामांकन होगा. पिछले वर्ष इन 342 कॉलेज में 37350 सीटों पर नामांकन हुए थे. इस बार भी इतने ही सीटों पर नामांकन की उम्मीद है.
हर साल अगस्त में होगी शिक्षक बहालीः शिक्षा विभाग में लगातार वैकेंसी आ रही है. बिहार लोक सेवा आयोग ने कैलेंडर जारी किया है. हर वर्ष अगस्त महीने में शिक्षक बहाली निकाली जाएगी. इसके बाद से बिहार में छात्रों में शिक्षक बनने के लिए उत्साह बढ़ा है. बीएड- डीएलएड जैसे कोर्स के लिए इंक्वारी भी बढ़ गई है.