नई दिल्ली:जोमैटो के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने हाल ही में चीफ ऑफ स्टाफ की भूमिका के लिए जॉब एप्लिकेशन निकाली है. अपॉइंटमेंट अलर्ट साझा करने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर 10,000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं. जोमैटो के सीईओ ने नौकरी की पेशकश साझा की, जिसने कई लोगों को चौंका दिया है. उससे भी ज्यादा अब चौंकाने वाली बात ये है कि इस नौकरी के लिए 10,000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं.
जोमैटो के सीईओ चीफ ऑफ स्टाफ की तलाश कर रहे हैं. लेकिन शर्त यह है कि इस पद के लिए 20 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. साथ ही नौकरी के पहले साल में सैलरी नहीं दी जाएगी. इसके बावजूद 10,000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है.
बता दें कि इन 20 लाख रुपये का यूज जोमैटो फीडिंग इंडिया को दान किया जाएगा, जो भूख से लड़ने के लिए समर्पित एक संगठन है.