दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट की लिस्ट जारी...जानिए भारत की रैंकिंग - WORLD MOST POWERFUL PASSPORT

हेनले एंड पार्टनर्स ने विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्टों की 2025 की सूची जारी कर दी गई है.

World Most Powerful Passport
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2025, 2:25 PM IST

नई दिल्ली:सिंगापुर का पासपोर्ट अब दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बन गया है, जिससे 193 देशों में वीजा-फ्री एंट्री मिल सकता है. वहीं, भारतीय पासपोर्ट 80वें स्थान पर है. अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर माना जाता है, जिससे सिर्फ 25 देशों में वीजा-फ्री एंट्री मिल सकता है. यह रिपोर्ट हेनले एंड पार्टनर्स पासपोर्ट इंडेक्स के तहत जारी की गई है, जिसमें दुनिया के 199 पासपोर्ट को उन डेस्टिनेशन की संख्या के आधार पर रैंक किया गया है, जहां से उन्हें वीजा-फ्री एंट्री मिल सकता है. हेनले एंड पार्टनर्स ने यह डेटा इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से लिया है.

रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर के बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया और जापान हैं, दोनों की दुनिया भर के 227 देशों में से 190 तक पहुंच है. 187 डेस्टिनेशन तक पहुंच के साथ सात देश सूची में तीसरे स्थान पर हैं - स्पेन, जर्मनी, इटली, फ्रांस, आयरलैंड, फिनलैंड और डेनमार्क है.

भारत की रैंकिंग क्या है?
रिपोर्ट के अनुसार इस साल भारत 56 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच के साथ सूची में 80वें स्थान पर है. हम इस स्थान को ताजिकिस्तान, अल्जीरिया और इक्वेटोरियल गिनी के साथ साझा करते हैं.

हमारे पड़ोस में म्यांमार 88वें स्थान पर है, श्रीलंका 91वें स्थान पर है (ईरान के साथ संयुक्त स्थान पर), बांग्लादेश 93वें स्थान पर है (लीबिया और फिलिस्तीन के साथ संयुक्त स्थान पर), नेपाल 94वें स्थान पर तथा पाकिस्तान 96वें स्थान पर है (यमन के साथ).

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details