नई दिल्ली:ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. यह एक अमेरिकी मल्टीनेशनल निवेश कंपनी है. बता दें कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसके पास मैनेजमेंट के तहत 10 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति है. ब्लैकरॉक निवेश, सलाहकार और जोखिम प्रबंधन समाधान के दुनिया के अग्रणी प्रदाताओं में से एक है.
दुनिया का सबसे बड़ा एसेट मैनेजमेंट, ब्लैकरॉक, 10 ट्रिलियन डॉलर एयूएम का आंकड़ा छूने वाला पहला परिसंपत्ति प्रबंधक बन गया है. 2022 में एक छोटे से झटके के बाद, ब्लैकरॉक फिर से बढ़ रएहा है, 2024 की पहली तिमाही में ब्लैकरॉक की संपत्ति बढ़ रही है. आपको बता दें कि अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 10.5 ट्रिलियन डॉलर के आश्चर्यजनक स्तर पर पहुंच गया.
इन देशों की जीडीपी से अधिक एयूएम
आपको बता दें कि ब्लैकरॉक का अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) इस धरती पर केवल दो देशों की जीडीपी से कम है, यानी अमेरिका और चीन से. इन देशों की जीडीपी की बात करें तो अमेरिका का जीडीपी 25 ट्रिलियन डॉलर और चीन का 17 ट्रिलियन डॉलर है. वहीं, जापान का जीडीपी 4.231 ट्रिलियन डॉलर, जमर्नी का 4.072ट्रिलियन डॉलर और भारत का जीडीपी 3.385ट्रिलियन डॉलर है.