दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एक क्लिक में जानिए कब और कितने बजे पेश होगा आम बजट 2025 - BUDGET 2025 DATE AND TIME

हाल के वर्षों की परंपरा के अनुसार केंद्रीय बजट 2025 1 फरवरी, 2025 को संसद में पेश किए जाने की उम्मीद है.

FM NIRMALA SITHARAMAN
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2025, 4:25 PM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट प्रस्तुति एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम, पारंपरिक रूप से लोकसभा में सुबह 11:00 बजे IST से शुरू होता है. यह सीतारमण का लगातार आठवां बजट और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट होगा. हालांकि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने की पहली तारीख को मोदी 3.0 सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगी.

केंद्रीय बजट 2025 की घोषणा के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार (बीएसई और एनएसई) शनिवार होने के बावजूद 1 फरवरी को खुले रहेंगे. एक्सचेंज ने एक सर्कुलर में कहा कि केंद्रीय बजट की प्रस्तुति के कारण, एक्सचेंज 1 फरवरी, 2025 को लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा.

संसद के आधिकारिक चैनल दूरदर्शन और संसद टीवी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण का सीधा प्रसारण करेंगे. संसद संसद टीवी और दूरदर्शन यूट्यूब प्लेटफॉर्म भी बजट 2024 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेंगे.

बजट 2025 के डॉक्यूमेंट
अंतरिम बजट 2025 का "कागज रहित फॉर्म यूनियन बजट मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध है. यूनियन बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) या एंड्रॉइड और iOS उपयोगकर्ता बहुभाषी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details