नई दिल्ली:वोडाफोन आइडिया अगले सप्ताह तक 18,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी ने एफपीओ के लिए जेफरीज, एसबीआई कैप्स और एक्सिस कैपिटल को प्रमुख मैनेजर के रूप में लिस्ट किया है, जो भारत में अपनी तरह की सबसे बड़ी पेशकश है.
यस बैंक का एफपीओ अब तक की सबसे बड़ी शेयर बिक्री
आपको बता दें कि यस बैंक की 15,000 करोड़ रुपये की एफपीओ भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी शेयर बिक्री रही है. जनवरी 2023 में अडाणी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ इसमें टॉप पर था, लेकिन हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में अडाणी समूह पर कई प्रशासन संबंधी खामियों का आरोप लगने के बाद गौतम अडाणी की प्रमुख कंपनी ने इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया ने विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों सहित एंकर निवेशकों से कमिटमेंट हासिल की हैं, जो एफपीओ के लिए शुरुआती समर्थन का संकेत है.