दिल्ली

delhi

वंदे भारत ट्रेन में यात्री को खाने में मिला कॉकरोच, रेलवे ने तुरंत लिया एक्शन, मांगी माफी - Cockroach in Railway Food

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 5:12 PM IST

हाल ही में एक वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे एक दंपत्ति को रेलवे के खाना में कॉकरोच मिला. दंपत्ति के भतीजे ने एक्स पर पोस्ट कर नाराजगी जताई. यूजर ने आरोप लगाया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना परोसा गया था, जिसमें उन्हें 'कॉकरोच' मिला था. पढ़ें पूरी खबर...

COCKROACH IN RAILWAY FOOD
(प्रतीकात्मक फोटो) ((@ViditVarshney1))

नई दिल्ली:वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे एक दंपत्ति को 18 जून को भोपाल से आगरा जाते समय खाने में कॉकरोच मिला. दंपत्ति के भतीजे ने सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज की और रेलवे से विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दंपत्ति के भतीजे के नाम विदित वार्ष्णेय है, जिन्होंने एक्स पर पोस्ट की है. विदित वार्ष्णेय ने पोस्ट कर लिखा कि 18-06-24 को मेरे चाचा और चाची वंदे भारत में भोपाल से आगरा जा रहे थे. @IRCTCofficial ने उनके खाने में "कॉकरोच" मिला. कृपया विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा न हो. @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @RailwaySe

इंडियन रेलवे ने मांगी माफी
इस पोस्ट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने एक दंपत्ति से माफी मांगी है. साथ ही संबंधित सर्विस प्रोवाइडर पर उचित जुर्माना लगाया गया है. आईआरसीटीसी ने पोस्ट पर लिखा कि सर, हम आपके यात्रा अनुभव के लिए खेद व्यक्त करते हैं. मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सर्विस प्रोवाइडर पर उचित जुर्माना लगाया गया है. हमने प्रोडक्ट और लॉजिस्टिक्स निगरानी भी तेज कर दी है.

साथ ही यात्रियों को सहायता प्रोवाइडर करने वाले आधिकारिक अकाउंट रेलवे सेवा ने भी विदित की शिकायत का जवाब दिया.

रेलवे के खाने पर उठी सवाल
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे में परोसे जाने वाले भोजन के सुरक्षा मानकों को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. फरवरी में, एक व्यक्ति ने इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान उसे परोसे गए भोजन में मरा हुआ कॉकरोच मिलने के बाद वह आहत हो गया था.

जनवरी में भी, नई दिल्ली से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले एक यात्री ने आरोप लगाया था कि यात्रा के दौरान उसे और अन्य लोगों को बासी भोजन परोसा गया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 20, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details