नई दिल्ली:अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिनों की बैठक के बाद नतीजों की घोषणा कर दी गई है. फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ऐलान किया कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ ही ब्याज दरें 5.25 से 5.5 फीसदी के बीच बरकरार रहेंगी. ले लगातार छठी बार है जब फेडरल ओपन मार्केट कमिटी ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. बता दें कि इस समय ब्याज दरें 23 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर हैं.
दर-निर्धारण पैनल ने 1 मई को वर्ष की अपनी तीसरी नीति-निर्धारण बैठक समाप्त की और सर्वसम्मति से नीति दर को 23 साल के उच्चतम स्तर पर रखने के लिए मतदान किया, और कहा कि समिति की दो योजनाओं की दिशा में आगे की प्रगति में कमी रही है.