नई दिल्ली :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024-25 पेश कर दिया है. बता दें, इस साल अप्रैल और जून के बीच होने वाले आम चुनाव से पहले यह मोदी सरकार-2 का आखिरी बजट होगा. बजट पेश करने से पहले ही सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट में ऐसी कोई शानदार घोषणा नहीं की जाएगी.
रेलवे पर फोकस: पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का रेलवे सेक्टर पर टॉप फोकस रहा. सरकार द्वारा राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के लिए उच्च पूंजीगत लागत आवंटित करने की संभावना है. पिछले साल सरकार ने इस क्षेत्र के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत लागत आवंटित किया था. यह अब तक का सबसे अधिक खर्च है, जो 2013-14 में किए गए खर्च से लगभग 9 गुना ज्यादा है.
इसके अलावा, सरकार देश की पहली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के उत्पादन को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया है. फिलहाल इन ट्रेनों का निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में किया जा रहा है. रेल कोच फैक्ट्री, नासिक और मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली में स्थित दो और रेलवे कारखानों में ऐसी ट्रेनों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है.