नई दिल्ली:दो नए सेमीकंडक्टर प्लांट के उद्घाटन पर (एक गुजरात में और एक असम) में टाटा संस के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा संस के नेतृत्व वाली परियोजनाओं का देश पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन सेमीकंडक्टर प्लांट- टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स फैब और आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओएसएटी), और सीजी पावर के ओएसएटी की आधारशिला रखी हैं. तीनों यूनिट का वर्चुअल उद्घाटन किया गया है. इस दौरान एन चंद्रशेखरन ने गुजरात के धोलेरा में 91,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर ताइवान स्थित पावरचिप (पीएसएमसी) के साथ संयुक्त रूप से चलने वाली सेमीकंडक्टर सुविधा की एक झलक दिखाई.
चंद्रशेखरन ने कहा कि ये सेमीकॉन प्लांट देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे. पीएसएमसी ने हमें प्रौद्योगिकी के व्यापक पोर्टफोलियो तक पहुंच दी है. सेमीकॉन हर डिजिटल चीज के लिए मूलभूत उद्योग है. हम 50,000 से अधिक नौकरियां पैदा करेंगे और यह सिर्फ शुरुआत है.