सपाट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 28 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,000 से नीचे - स्टॉक मार्केट
Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के चौथे दिन लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 28 अंकों के गिरावट के साथ 72,276 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी के गिरावट के साथ 21,927 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 28 अंकों के गिरावट के साथ 72,276 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी के गिरावट के साथ 21,927 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान आरआईएल, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया फोकस में रहेंगे.
बाजार खुलते ही निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, टीसीएस, इंफोसिस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज गिर कर रहे है.
भारतीय रुपया 82.93 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.88 प्रति डॉलर पर खुला.
बुधवार का कारोबार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 827 अंकों के गिरावट के साथ 72,268 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.24 फीसदी के गिरावट के साथ 21,922 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान लगभग 698 शेयर बढ़े, 2593 शेयर गिरे और 53 शेयर अपरिवर्तित रहे. कारोबार के दौरान एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल टॉप लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, पावर ग्रीड, अपोलो हॉस्पिटल. ईचर मोटर्स, मारुति सुजुकी ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिर कर बंद हुए. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर के क्लोज हुए. मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई.