भारी गिरावट के साथ खुला बाजार, निफ्टी 21,600 के नीचे खुला, सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का
Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार आज रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 619 अंकों के गिरावट के साथ 70,935 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.78 फीसदी के गिरावट के साथ 21,572 पर खुला. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 619 अंकों के गिरावट के साथ 70,935 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.78 फीसदी के गिरावट के साथ 21,572 पर खुला.
निफ्टी पर बीपीसीएल, अडाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि इंफोसिस, विप्रो, आयशर मोटर्स, एलटीआईमाइंडट्री और इंडसइंड बैंक घाटे में कारोबार कर रहे. पेटीएम आज 9 फीसदी के गिरावट के साथ कारोबार रहा है.
भारतीय रुपया मंगलवार के 83.01 के मुकाबले बुधवार को गिरावट के साथ 83.11 प्रति डॉलर पर खुला.
मगंलवार का कारोबार कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 482 अंकों के उछाल के साथ 71,463 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.50 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,723 पर बंद हुआ. अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों की घोषणा से पहले एशियाई प्रतिस्पर्धियों को देखते हुए भारतीय इक्विटी बाजारों में मंगलवार को तेजी का कारोबार हुआ.
कारोबार के दौरान कोल इंडिया, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर रहे. वहीं, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अडाणी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम ने गिरावट के साथ कारोबार किया. निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा. वहीं, मेटल 2.5 फीसदी के गिरावट के साथ कारोबार किए.