मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 29 अंकों के गिरावट के साथ 74,097 पर ओपन हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.04 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,501 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, सिप्ला और अल्ट्राटेकसीमेंट बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे. वहीं, पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी, टाटा मोटर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे. लगभग 1609 शेयर बढ़े, 916 शेयर गिरे और 237 शेयर अपरिवर्तित रहे.
भारतीय रुपया गुरुवार के 82.78 के मुकाबले सोमवार को 7 पैसे बढ़कर 82.71 प्रति डॉलर पर खुला.