मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 1098 अंकों की उछाल के साथ 79,984.24पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,386.85 पर खुला.
आज निवेशकों की नजर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एल्केम लैबोरेटरीज, होनासा कंज्यूमर, सीमेंस, जाइडस लाइफसाइंसेज, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, बजाज कंज्यूमर केयर, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत डायनेमिक्स, बर्जर पेंट्स इंडिया, कॉनकॉर्ड बायोटेक, इंजीनियर्स इंडिया, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंडिया सीमेंट्स, आइनॉक्स विंड, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, इन्फो एज इंडिया, एसजेवीएन, सुंदरम-क्लेटन, सन टीवी नेटवर्क, सुवेन फार्मास्यूटिकल्स, ट्रेंट और वॉकहार्ट के शेयरों पर बनी रहेगी. आज ये अपनी तिमाही आय जारी करेंगे.
गुरुवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 594 अंकों की गिरावट के साथ 78,873.20 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ पर 24,083.10 बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एलटीआईमाइंडट्री, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्प और इंफोसिस टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.