मुंबई:चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में कारोबार कर रहे. आज लोकसभा चुनाव 2024 के परिमान घोषित होने वाले है. बीएसई पर सेंसेक्स 4485 अंकों की गिरावट के साथ 71,806.63 पर कारोबार कर रहे. वहीं, निफ्टी 6.13 फीसदी की गिरावट के साथ 21,838.85 पर कारोबार कर रहे.
- निफ्टी 50 के सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
- निफ्टी बैंक में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
- अस्थिरता सूचकांक इंडिया VIX में 17 फीसदी से ज्यादा की उछाल
- अडाणी के शेयरों में 11 फीसदी तक की गिरावट
- निवेशकों की संपत्ति में 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार की रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 1319 अंकों की गिरावट के साथ 75,149.45 पर कारोबार कर रहे. वहीं, निफ्टी 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 22,749.30 पर कारोबार कर रहे. बाजार खुलने के साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जिसमें पीएसयू बैंक इंडेक्स 5 फीसदी नीचे है.